भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेला गया आज का मुकाबला बारिश में धूल गया। तीन मैचों की टी20 सीरीज का फैसला बारिश की वजह से वैसा नहीं हुआ जैसा दोनों टीमों ने सोचा था। डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक भारत जीत के लक्ष्य के बराबर था और इसी वजह से मैच टाई घोषित किया गया। भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैक्लीन पार्क नेपियर में खेला गया मुकाबला आखिरकार भारत के नाम हुआ। भारत ने ये सीरीज 1-0 से जीत लिया।
तीसरा टी20 DLS के तहत टाई
न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। न्यूजीलैंड ने 19.4 ओवर में 160 रन बनाया। जवाब में भारत ने नौ ओवर में चार विकेट पर 75 रन बना लिए थे। तभी बारिश ने खलल डाला। डीएलएस पार स्कोर के तहत भारत ने जरूरी 75 रन बना लिए थे। ऐसे में अंपायरों ने मैच को खत्म करने का फैसला लिया और मैच को टाई घोषित किया गया।
पहला मैच बारिश की वजह से धुलने के बाद भारत ने दूसरे टी20 में 65 रन की जीत हासिल की थी। तीसरा मुकाबला बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया। बारिश नहीं रुकने की वजह से अंपायरों ने मैच को खत्म करने का फैसला लिया है।
भारत की पारी
भारत के लिए ईशान किशन और ऋषभ पंत ओपनिंग के लिए उतरे। दूसरे ओवर में 13 के स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा। ईशान 11 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद तीसरे ओवर में टिम साउदी ने लगातार दो गेंदों पर ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर को पवेलियन भेजा। पंत का टी20 में खराब फॉर्म जारी है। वह पांच गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए। सूर्यकुमार यादव 10 गेंदों में 13 रन बना सके। सात ओवर के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 64 रन था। हार्दिक पांड्या और दीपक हुड्डा क्रीज पर थे तभी बारिश शुरू हो गई और मैच रुक गया।