भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड के बीच आगामी एशिया कप को लेकर विवाद जारी है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया को पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है। वहीं पाकिस्तान भी भारत में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप ना खेलने की धमकी लगातार देते आया है। इसी कड़ी में पाकिस्तान के खिलाड़ी सरफराज अहमद ने नादिर शाह के पॉडकास्ट पर एक मोमेंट शेयर किया है जो भारत और पकिस्तान के बीच 2017 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच को लेकर है।
सरफराज अहमद ने किया चौंकाने वाला खुलासा
दरअसल, नादिर शाह के पॉडकास्ट पर बात करते हुए सरफराज अहमद में कहा, “यह एक याद है जो कभी भी नहीं भुलाई जा सकती है। भारत के खिलाफ फाइनल जीतने को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। यह कोई साधारण मैच नहीं था, लेकिन जीत हासिल करना शानदार रहा।”
सरफराज ने आगे कहा, हमने जो टोटल स्कोर बनाया था, वह भारत के लिए कम था। क्योंकि उनके पास एमएस धोनी, रोहित शर्मा, शिखर धवन, युवराज सिंह, विराट कोहली जैसे धुरंधर बल्लेबाज मौजूद थे और हमारे पास दो दांत वाल बच्चे थे। जिनके पास क्रिकेट का कम अनुभव था। बाबर आजम, हसन अली, शादाब खान, फहीम अशरफ बहुत यंग प्लेयर थे। अगर आप उनकी टीम से हमारी टीम की तुलना करें तो। हमारे पास दो अनुभवी खिलाड़ी थे मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक।”
फाइनल में भारत को मिली थी हार
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 124 रन से हरा दिया था। ऐसे में भारत में ख़ुशी की लहर थी वहीं पाकिस्तान में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की खूब आलोचना हुई थी। फाइनल में पाकिस्तान ने पलटवार किया और भारत को 180 रन से हराकर बड़ी जीत हासिल की। इसके बाद तो जैसे पाकिस्तान के लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा था। इस जीत ने तो पाकिस्तान को जरूर खुश कर दिया लेकिन इसके बाद भारत की काफी आलोचना हुई थी।