Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeUncategorizedIrani Cup : ईरानी कप के लिए इन दिग्गजों को मिला मौका,...

Irani Cup : ईरानी कप के लिए इन दिग्गजों को मिला मौका, जानिए पूरी लिस्ट

Irani Cup: हाल ही में समाप्त हुए रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने का फल आखिरकार मयंक अग्रवाल (mayank aggrawal) को मिला है। दरअसल, ईरानी कप में मध्य प्रदेश के खिलाफ शेष भारत की टीम की कमान भारत के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को दी गई है। मालूम हो कि ईरानी कप में मध्य प्रदेश और रेस्ट आफ इंडिया के बीच मुकाबला खेला जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो ये मैच अब ईरानी कप का यह मैच ग्वालियर में खेला जाएगा। पहले खबर थी कि ये मैच इंदौर में खेला जाएगा लेकिन इसे अचानक धर्मशाला से इंदौर शिफ्ट कर दिया गया है।

Irani Cup: मयंक अग्रवाल को मिली रेस्ट ऑफ इंडिया की कप्तानी, चोट के चलते सरफराज बाहर | Irani Cup: Mayank Agarwal to lead Rest of India against Madhya Pradesh, here are both

सरफराज खान चोट के कारण टीम से हुए बाहर

कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल अब टीम का नेतृत्व करेंगे। वहीं फॉर्म में चल रहे सरफराज खान टीम का हिस्सा नहीं होंगे। मालूम हो कि सरफराज खान (Sarfaraz khan) उंगली की चोट के चलते उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पाई है। सरफराज को अंगुली की चोट से उबरने के लिए आठ से दस दिनों के आराम की सलाह दी गई है। उनकी जगह टूर्नामेंट के लिए ऑल इंडिया सीनियर सलेक्शन कमिटी ने तमिलनाडु के बाबा इंद्रजीत (Baba Indrajith) को रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना है।

ऐसा है दोनों टीमों का स्क्वॉड

शेष भारत टीम : मयंक अग्रवाल (कप्तान), सुदीप कुमार घरामी, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, हार्विक देसाई, मुकेश कुमार, अतीत सेठ, चेतन सकारिया, नवदीप सैनी, उपेंद्र यादव, मयंक मारकंडेय, सौरभ कुमार, आकाश दीप, बी इंद्रजीत, पुलकित नारंग और यश धुल

मध्य प्रदेश टीम : हिमांशु मंत्री (कप्तान), रजत पाटीदार, यश दुबे, हर्ष गवली, शुभम शर्मा, वेंकटेश अय्यर, अक्षत रघुवंशी, अमन सोलंकी, कुमार कार्तिकेय, सारांश जैन, आवेश खान, अंकित कुशवाह, गौरव यादव, अनुभव अग्रवाल, मिहिर हिरवानी

 

- Advertisment -
Most Popular