FIFA World Cup 2022 Quarter finals Team: राउंड ऑफ़ 16 के मुकाबले अब खत्म हो चुके हैं। इस मैच में काफी उलटफेर देखने को मिला। कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले लगभग अब तय हो गए हैं। कुल 32 टीमों ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए संघर्ष किया जिसमें से 8 टीमें ही चुने जाने हैं। फीफा वर्ल्ड कप 2022 में जिन टीमों ने अंतिम आठ में जगह बनाई उनमें ब्राजील, क्रोएशिया, नीदरलैंड्स, अर्जेंटीना, मोरक्को, पुर्तगाल, इंग्लैंड और फ्रांस शामिल हैं।
विश्व कप में अब तक कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। इस दौरान खिताब की प्रबल दावेदार कुछ टीमें बाहर हो गई जबकि कुछ टीमें क्वार्टर फाइनल का टिकट कटाने में सफल रहीं। क्वार्टर फाइनल मुकाबले 9 दिसंबर से खेले जाएंगे।
सेमीफइनल के लिए अंतिम चार की लड़ाई
क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी सभी टीमों के बीच अब सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए जंग शुरू होगी। यह सभी आठ टीमें अंतिम चार में एंट्री करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएंगी। इन मुकाबलों में जीतने वाली सभी चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी। क्वार्टर फाइनल मुकाबलों की शुरुआत 9 दिसंबर (शुक्रवार) से होगी।
कौन भिड़ेगा किससे
क्वार्टर फाइनल का पहला मुकाबला क्रोएशिया और ब्राजील के बीच 9 दिसंबर को खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समयानुसार 8:30 PM पर शुरू होगी। ये मैच एजूकेशन स्टेडियम में खेला जाएगा। आपको बताते चलें कि क्रोएशिया ने अहम मैच में जापान को हराकर क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बनाया। 9 दिसंबर को ही एक और मैच नीदरलैंड्स बनाम अर्जेंटीना के बीच खेला जाएगा। ये मैच लुसैल स्टेडियम में होगा।
10 दिसंबर को तीसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला मोरक्को और पुर्तगाल के बीच अल थुमामा स्टेडियम में होगा। वहीं फ्रांस और इंग्लैंड के बीच 11 दिसंबर को आखिरी क्वार्टर फाइनल मुकाबला अल बैत स्टेडियम में खेला जाएगा। ये सभी मैच नॉक आउट होंगे। इसमें से कोई भी मैच हारना टूर्नामेंट से बाहर होना है।