आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च से हो चूका है जहां सभी टीमें धीरे-धीरे ट्रॉफी की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। गत चैंपियन गुजरात टाइटंस की जीत का सफर आईपीएल के 16वें सीजन में भी जारी है। उसने शुरुआती दोनों मैचों में जीत हासिल की है। उद्घाटन मैच में चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को हराने के बाद उसने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी जीत हासिल कर ली है।
इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चेन्नई सुपरकिंग्स के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ शीर्ष पर हैं। इसका मतलब है कि वो ऑरेंज कैप के प्रबल दावेदार हैं। उन्होंने दो मैचों में 149 रन बनाए हैं। लखनऊ सुपर जाएंट्स के तेज गेंदबाज मार्क वुड पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे हैं। वह दो मैचों में आठ विकेट लेकर शीर्ष पर हैं।
अगर आपको आईपीएल में ऑरेंज और पर्पल कैप का मतलब नहीं पता है तो जान लीजिए कि लीग के समाप्त होने तक विकेटों की दौड़ में जो खिलाड़ी सबसे आगे रहता है उसे इसके लिए पर्पल कैप अवार्ड से नवाजा जाता है। ठीक उसी तरह रन बनाने में जो आगे होता है उसे ऑरेंज कैप दिया जाता है। अभी तक ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर सबसे ज्यादा 3 बार ऑरेंज कैप हासिल करने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं।
विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस भी शानदार फॉर्म में
इस समय विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस भी शानदार फॉर्म में हैं। पिछले सीजन के ऑरेंज कैप के विजेता जोस बटलर भी पहले मुकाबले में अर्धशतक लगा चुके हैं। कई युवा और नए खिलाड़ी भी काफी अच्छा कर रहे हैं चाहें वो गुरबाज हो या तुषार देशपांडे। हालांकि ये शुरूआती रुझान है इसमें बदलाव संभव है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आखिर टूर्नामेंट के अंत में कौन अपने शानदार प्रदर्शन से सब को प्रभावित कर पाएगा।