Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeदुनियाबॉलीवुड की इन फिल्मों ने Oscars Contention List में बनाई जगह

बॉलीवुड की इन फिल्मों ने Oscars Contention List में बनाई जगह

Oscars Contention List : बीते साल कांतारा (Kantara) और द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) फिल्म चर्चाओं का केंद्र बनी हुई थी। दोनों ही फिल्मों को दर्शकों ने बहुत ज्यादा प्यार दिया है। इसी वजह से इन दोनों ही फिल्मों ने ऑस्कर अवॉर्ड क्वालिफिकेशन लिस्ट (Oscars Contention List ) में अपनी जगह बनाई हैं। 301 फिल्मों के बीच दोनों ने बेस्ट पिक्टर और बेस्ट एक्टर कैटेगरी में जगह बना ली है।

फिल्म के मेकर्स ने दी जानकारी

‘कांतारा’ (Kantara) के मेकर्स, होम्बले फिल्म्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, हमें ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि ‘कांतारा’ ने 2 ऑस्कर क्वालिफिकेशन्स हासिल किए हैं। हम उन सभी लोगों का दिल से धन्यवाद करते है, जिन्होंने हमारा साथ दिया है। हम आपके समर्थन के साथ इस यात्रा को आगे साझा करने के लिए तत्पर हैं। मैं ऋषभ शेट्टी की चमक देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। बता दें कि इस खबर के सामने आते ही दर्शक फिल्म के मेकर्स की प्रशंसा कर रहे हैं।

ये फिल्में भी हैं कतार में…

r14 2 1

कांतारा और द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) के अलावा भारतीयों फिल्मों से आरआरआर (RRR) और गंगूबाई काठियावाड़ी (gangubai kathiawadi) ने भी ऑस्कर लिस्ट में अपनी जगह बनाई हैं। बता दें कि रिमाइंडर सूची में उन फिल्मों को शामिल किया गया है, जिन्होंने आधिकारिक तौर पर विभिन्न श्रेणियों में कई फिल्मों को टक्कर दी हैं।

- Advertisment -
Most Popular