दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है। मैच के पहले दिन कांटे की टक्कर देखने को मिली। भारत के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के 10 विकेट लेने के बाद मैच में वापसी करायी। भारत ने पहले दिन कोई विकेट नहीं गवाई। लेकिन दूसरे दिन मेहमान टीम भारत पर हावी हो चुकी है।
Unlucky Virat Kohli. pic.twitter.com/W0MzaprUUy
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 18, 2023
नेथन लॉयन रहे आज के हीरो
ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नेथन लॉयन (Nathan Lyon) ने दूसरे टेस्ट मैच में कमाल कर दिखाया है। पहले टेस्ट में उनपर कई सवाल खड़े किए गए थे जिसका मुंहतोड़ जवाब इस मैच में दिया है। इस मैच में कई शानदार कैच देखने को मिले। साथ ही कुछ कमाल की परियां बनी। मैच में एक और घटना घटी जिसको लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा बना हुआ है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद फैंस का गुस्सा फूट चुका है।
Virat Kohli's reaction on seeing chole bhaturehttps://t.co/pyvjVF6qnJ
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) February 18, 2023
डेब्यूटेंट मैथ्यू कुनेमन को मिली विकेट
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के डेब्यूटेंट मैथ्यू कुनेमन की गेंद पर विराट ने बैट आगे किया। गेंद बैट और पैड के पास एकसाथ लगी। अपील के बाद अंपायर नितिन मेनन ने विराट को आउट करार दिया। भारत ने रिव्यु लिया। अब ये मामला थर्ड अंपायर के पास गया। थर्ड अंपायर ने भी आउट दिया। हालांकि, विराट ने इसका विरोध भी किया लेकिन फैसला आउट ही रहा।
कई लोगों का मानना है कि विराट का बैट पहले लगा, इस डिसीजन को लेकर लगातार चर्चा की जा रही है। विराट पवेलियन में अपने विकेट को लेकर गुस्से में भी नजर आए।
दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया का दबदबा
रन मशीन पहले टेस्ट में कुछ खास नहीं कर सके थे. लेकिन अपने घरेलू मैदान पर वह लय में नजर आ रहे थे। विराट अपने अर्धशतक से महज 6 रन दूर थे, लेकिन अंपायर के एक फैसले ने उनका मन खिन्न कर दिया है। वहीं, फैंस भी नाखुश नजर आ रहे हैं। दूसरे दिन का भी खेल समाप्त हो चूका है। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे पारी में 61 रन एक विकेट खोकर बनाया है।