Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeस्वास्थ्यपैर हिलाने की आदत होती है या बीमारी, जानिए

पैर हिलाने की आदत होती है या बीमारी, जानिए

Causes of Shaking Legs : अक्सर आपने देखा होगा कि कुछ लोगों को पैर हिलाने की आदत होती है। कुछ सोचते समय, अकेले बैठे हुए, चिंता में, बात करते वक्त या काम करते समय पैर हिलाते रहते हैं। लेकिन क्या आपने कभी इसके कारण के बारें में सोचा है ?

बता दें कि पैर हिलाने की समस्या (causes of leg shaking) केवल एक आदत नहीं होती। बल्कि ये सेहत से जुड़ी खराब स्थितियों का संकेत देती है। आज हम आपको पैर हिलाने की बीमारी के कारण के बारें में बतांएगे।

जानिए कारण

r30 7

डॉक्टर्स के मुताबिक, पैर हिलाने (Causes of Shaking Legs) के कई कारण होते हैं। जैसे कि-

हाई ब्लड शुगर की वजह से नसें काम करना बंद कर देती हैं, जिससे पैरों में बेचैनी बढ़ती है। इसी वजह से डायबिटीक मरीजों को पैर हिलाने की समस्या हो जाती है। इसीलिए डायबिटीक न्यूरोपैथी (Diabetic nephropathy) की समस्या वाले लोगों में अक्सर, पैर हिलाने की समस्या नजर आती है।

पार्किंसंस रोग (Parkinson’s Disease) की समस्या में अक्सर लोगों का नर्वस सिस्टम प्रभावित होता है, जिससे शरीर में कई बार मूवमेंट्स होते हैं। जिन्हें कण्ट्रोल करना मुश्किल हो जाता है। साथ ही मांसपेशियों और हाथ-पैरों में अकड़न आने लगती है, जिससे व्यक्ति के पैर अपने आप हिलने लगते हैं।

रेस्टलेस लेग्स सिंड्रोम (Restless Legs Syndrome) की समस्या के कारण भी कई बार पैर हिलने की परेशानी हो जाती हैं। ये बीमारी तब होती है जब मनुष्य के मसल्स, उसके कंट्रोल के बाहर चले जाते है। इस वजह से अक्सर पैरों में बेचैनी या जलन महसूस होती है, जिससे पैर हिलाने (Causes of Shaking Legs) की समस्या बढ़ जाती हैं।

कुछ लोगों में एंग्जायटी डिसऑर्डर (Anxiety Disorder) की परेशानी होती है, जो पैर हिलाने के रूप में बाहर निकलती हैं।

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

- Advertisment -
Most Popular