Shaan Trolling: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने प्लेबैक सिंगर शान इन दिनों सुर्खियों छाए हुए हैं। शान ने अपनी शानदार आवाज से फैंस के दिलों में खास मुकाम हासिल किया है। साथ ही सिंगर को उनके बेबाक अंदाज के लिए भी जाना जाता हैं। शान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट फैंस को साझा करते है। ऐसा ही कुछ हाल ही में हुआ सिंगर ने ईद के मौके पर सिर पर टोपी लगा कर नमाज पढ़ते हुए अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की, जिसके चलते अब शान को ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ रहा हैं। वहीं अब शान ने इस मामले को लेकर ट्रोर्ल्स की क्लास लगाई है।
शान ने दिया ट्रोलर्स को जवाब
ईद के मौके पर सिंगर शान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह टोपी लगाकर नमाज पढ़ते नजर आ रहे थे। शान की ये तस्वीर काफी पुरानी थी, जिसके कैप्शन में उन्होंने सभी को ईद की मुबारकबाद दी थी। इस तस्वीर को पोस्ट करने के पीछे शान का उद्देश्य सभी को ईद मुबारक करना ही था, लेकिन इस पोस्ट के वायरल होते ही कुछ यूजर्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया था।
Singer Shaan gets heavily trolled because he wished for EID and he had to make a video to explain it. The hate is too deep. pic.twitter.com/v6MiO7HbdK
— Drunk Journalist (@drunkJournalist) April 23, 2023
शान ने वीडियो शेयर कर दिया ट्रोलर्स को जवाब
सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद शान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसके जरिए उन्होंने ट्रोर्ल्स को जमकर लताड़ लगाई है। वीडियो में शान कहते नजर आ रहे हैं कि- ‘आज के समय में हर किसी की सोच कितनी आगे बढ़ रही है, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जिनकी सोच पीछे रह गई है। मैं किसी को जस्टिफाई नहीं कर रहा हूं, बस अपनी बात कर रहा हूं। हमारे भारत की पहचान ये है कि हमको सभी त्योहारों को जश्न मनाना चाहिए। साथ ही हर धर्म की कदर करनी चाहिए। जो लोग ऐसा करते हैं वो अपनी जिंदगी को खुलकर जीते हैं। आपस में प्यार से रहे है, कोई भी गलत धारणा न फैलाएं इससे सिर्फ नुकसान होता है और कुछ नहीं।’
सिंगर ने लगाई ट्रोलर्स की क्लास
शान ने अपने वीडियो में आगे ट्रोलर्स की क्लास लगाते हुए कहा, ‘हर धर्म की कदर करना इंसान की सोच पर निर्भर कर रहा है। आज हम प्रगतिशील भारत में रह रहे हैं। हमको हर के धर्म की इज्जत करनी चाहिए, किसी धर्म का लुक अपनाने से हम किसी के खिलाफ नहीं जाते, बल्कि वो तो उनके सेलिब्रेशन का तरीका है। मैं कोई फेस्टिवल कैसे मनाऊं मेरी सोच, मैं इसे नहीं बदल सकता, न ही में अपनी सोच बदल सकता हूं।’