Saturday, November 23, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीOnePlus Nord N20 SE : शुरू हुई वनप्लस के इस धांसू स्मार्टफोन...

OnePlus Nord N20 SE : शुरू हुई वनप्लस के इस धांसू स्मार्टफोन की सेल, कीमत जानकर चौंक जाएंगे

चीनी कंपनी OnePlus का नया स्मार्टफोन OnePlus Nord N20 SE भारत में उपलब्ध हो चुका है। OnePlus ने इस साल अगस्त में OnePlus Nord N20 SE को ग्लोबली लॉन्च किया था। लेकिन भारत में इस फोन को कंपनी ने आधिकारिक रूप से लांच नहीं किया। अब यह फोन इ कॉमर्स साइट के जरिये बेचा भी जा रहा है। इस वक्त ये स्मार्टफोन शॉपिंग वेबसाइट Amazon और Flipkart पर लिस्ट है। लिस्टिंग से मोबाइल फोन के स्पेसिफिकेशन से लेकर कीमत तक की जानकारी मिली है। आइए डिटेल में जानते हैं…

 

OnePlus Nord N20 SE के फीचर्स

  • प्रोसेसर- इस फोन में MediaTek Helio G35 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर लगाया गया है।
  • डिस्प्ले- इस फोन में 6.56 इंच की स्क्रीन से HD+ डिस्प्ले मिलता है। इस फोन में 1612 × 720 पिक्सल पर रेजलूशन मिलता है।
  • फोन में 60 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है जो आपके एक्सपीरियंस को लाजवाब बनाएगा।
  • बैटरी- फोन में 33 W की फास्ट चार्जिंग के साथ यह स्मार्टफोन 5000 mAh की बैटरी के साथ आता है।
  • रैम और मेमोरी- इस फन में 4 GB रैम और 64 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
  • कैमरा- इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 MP का मेन कैमरा और 2 MP का दूसरा डेप्थ कैमरा मिलता है। फोन के फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 8 MP का फ्रंट कैमरा लगा हुआ मिलता है।
  • अन्य फीचर्स- इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ जैसे सभी फीचर्स भी मौजूद हैं।
  • रंग- यह फोन Blue Oasis और Celestial Black जैसे 2 कलर्स में पेश हुआ है।

 

कितनी है स्मार्टफोन की कीमत

OnePlus Nord 20 SE फोन फ्लिपकार्ट पर 14,990 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट है जबकि इसे अमेजन से केवल 14,590 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह फोन Blue Oasis और Celestial Black कलर में आता है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक नॉर्ड एन20 एसई को आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च नहीं किया है और न ही कीमत से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी साझा की है।

 

- Advertisment -
Most Popular