भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज कर तीसरे मुकाबले के लिए गुजरात के अहमदाबाद में पहुंच गई है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज बल्लेबाजी के लिहाज से अच्छा नहीं जा रहा है। टीम इंडिया के ओपनर खिलाड़ी शुभमन गिल और ईशान किशन लगातार फ्लॉप दिखे हैं। हालांकि शुभमन ने वनडे सीरीज में काफी उम्दा प्रदर्शन किया है। टीम में शामिल पृथ्वी शॉ अभी भी मौके की तलाश कर रहे हैं। टी20 क्रिकेट में इस समय बीसीसीआई कई युवा खिलाड़ियों को मौका दे रहा है ऐसे में आने वाले मुकाबलों में इस खिलाड़ी को टीम से बाहर भी बैठना पड़ सकता है।
टी20 में भारत के ओपनर रहे हैं फ्लॉप
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए सीरीज के पहले मैच में ईशान किशन ने 5 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 4 रन ही बना सके थे। दूसरे मैच की बात करें तो वहां भी कुछ खास नहीं कर पाए। अटल बिहारी बाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मैच में किशन ने 33 गेंदों पर सिर्फ 19 रन ही बनाए। वहीं अगर बात करें दूसरे ओपनर खिलाड़ी शुभमन गिल की तो वो भी रन बनाने में नाकाम रहे हैं। पहले मैच में गिल ने 7 रन जबकि दूसरे मुकाबले में 11 रन बनाए।
गुजरात में खेला जाएगा निर्णायक मुकाबला
टीम में पृथ्वी शॉ को भी जगह मिली है। पृथ्वी का का प्रदर्शन घरेलु क्रिकेट में कमाल का रहा है। वो काफी समय से रणजी में रन बनाते आ रहे हैं। आंकड़े देखकर कोई भी शॉ को भारत के लिए ओपनिंग करते हुए देखना चाहेगा। ऐसे में कप्तान हार्दिक के लिए भी काफी मुश्किल रहने वाला है। हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दोनों मुकाबलों में भारत को जीत मिली है। गेंदबाजों ने खासकर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। अंतिम और निर्णायक मुकाबला गुजरात के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।