Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनThe Kerala Story: ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म में किया गया बदलाव, 32...

The Kerala Story: ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म में किया गया बदलाव, 32 हजार नहीं सिर्फ 3 लड़कियों की दिखाई जाएगी कहानी

The Kerala Story: फिल्म निर्देशक सुदीप्तो सेन की अपकमिंग फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ की रिलीज को लेकर देशभर में विवाद छिड़ गया है। इस फिल्म की कहानी केरल की उस सच्चाई पर आधारित है, जिसका हम अंदाजा भी नहीं लगा सकते है। फिल्म में केरल से 32000 लड़कियों के धर्मांतरण और उन्हें आतंकी गतिविधियों में शामिल करने के दर्दनाक मंजर को दिखाया गया है, जिसके बाद अब फिल्म को एक प्रोपेगेंडा कहा जा रहा है और साथ ही जमकर फिल्म का विरोध किया जा रहा है। वहीं अब फिल्ममेकर्स ने देशभर में चल रहे विवादों के बीच मंगलवार को यूट्यूब पर ‘द केरल स्टोरी’ का लेटेस्ट टीजर रिलीज किया, जिसमें फिल्म के इंट्रो का टेक्स्ट बदला हुआ नजर आया।

The Kerala Story

‘द केरल स्टोरी’ इंट्रो में किया गया बदलाव

बता दें कि बीते दिनों ‘द केरल स्टोरी’ का झकझोर के रख देने वाला दर्दनाक ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसमें पहले 32 हजार केरल की लड़कियों के गायब होने और उनका धर्मांतरण करने का जिक्र किया गया था। हालांकि हाल ही में आए फिल्म के नए टीजर में इंट्रो में टेक्स्ट बदला हुआ दिखा और 32 हजार की जगह सिर्फ 3 महिलाओं का ब्रेनवॉश करके धर्म परिवर्तन किए जाने की बात लिखी दिखी। दरअसल, इस नए टीजर में केरल से गायब हुई लड़कियों की संख्या 32000 से कम करके महज 3 कर दी गई और इसी के साथ ISIS की जगह उन्हें भारत और विदेशों में आतंकी मिशन पर भेजने की कहानी कर दी गई।

फिल्म को लेकर बवाल

गौरतलब है कि अदा शर्मा स्टारर फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें 32 हजार लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराकर उन्हें विदेशों में आतंकवादियों के पास भेज दिया जाता है। इसके चलते इस फिल्म ने बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएट कर दी है, क्योंकि इसमें दावा किया गया है कि 32 हजार महिलाएं लापता हो गई थी। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही, सत्तारूढ़ सीबीआई के लीड वाले वाम और यूडीएफ ने मांग करनी शुरू कर दी कि फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं होनी चाहिए। कुछ संगठनों ने दावे को साबित करने के लिए नकद पुरस्कारों की भी घोषणा की। आपको बता दें कि मुस्लिम यूथ लीग की केरल राज्य समिति ने फिल्म में लगाए गए “आरोपों” को साबित करने वालों को 1 करोड़ रुपये का इनाम देने को कहा।

- Advertisment -
Most Popular