विपुल शाह और सुदीप्तो सेन की फिल्म द केरल स्टोरी लगातार चर्चाओं और विवादों दोनों में ही बनी हुई है। साथ ही इसको लेकर खूब राजनीति भी हो रही है। कुछ राज्यों में फिल्म को प्रोपगैंडा मानकर इस पर बैन लगा रहे हैं, तो कुछ राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री किया जा रहा है। इसमें एक नाम अब उत्तर प्रदेश का जुड़ गया है, जहां फिल्म टैक्स फ्री हो गई है।
मध्य प्रदेश के बाद यूपी में भी हुई टैक्स फ्री
जी हां, उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा कर दी। सीएम योगी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ अपने को अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म देख सकते हैं। बताया जा रहा है कि सीएम योगी 12 मई को लोकभवन में अपनी कैबिनेट के साथ द केरल स्टोरी फिल्म देखेंगे।
'The Kerala Story' उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री की जाएगी।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 9, 2023
उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश में भी फिल्म द केरल स्टोरी को टैक्स फ्री किया जा चुका है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार (6 मई) को द केरल स्टोरी फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री करने का ऐलान किया था।
सीएम ममता बनर्जी ने फिल्म पर लगाया बैन
वहीं कुछ राज्यों में फिल्म को बैन भी किया जा रहा है। पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने द केरल स्टोरी को बैन कर दिया है। बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने राज्य के चीफ सेक्रेटरी को बंगाल के थिएटरों से फिल्म को हटाने के आदेश दिए हैं। बताया ये भी जा रहा है कि फैसला बंगाल में शांति बनाए रखने के लिए लिया गया है, ताकि शहर में हिंसा की कोई घटना न हों। इसके अलावा तमिलनाडु में भी फिल्म की स्क्रीनिंग न करने का फैसला सिनेमाहॉल की ओर से लिया गया है। फिल्म को ‘लॉ एंड ऑर्डर’ के लिए खतरा बताते हुए तमिलनाडु की मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने बॉयकॉट कर दिया।
गौरतलब है कि द केरल स्टोरी रिलीज से पहले से ही विवादों में घिरी हुई है। फिल्म में युवतियों को बहला-फुसलाकर धर्मांतरण कराए जाने की कहानी दिखाई गई है। द केरल स्टोरी उन लड़कियों की कहानी है जो नर्स बनना चाहती थीं, लेकिन ISIS की आतंकी बन गई। कुछ लोग इस फिल्म की कहानी को सच मान रहे हैं, तो कुछ इसे प्रोपगैंडा बता रहे हैं। फिल्म जबरदस्त विवादों का तो सामना कर ही रही है। साथ ही साथ ये बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई भी करती नजर आ रही है।