Rishab Shetty: साउथ के फेमस एक्टर ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘कांतारा’ (Kantara) को लेकर चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। एक्टर की इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। फैंस इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं। इस बीच हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए एक्टर ने बॉलीवुड फिल्मों में काम करने को लेकर एक बड़ी बात कही हैं।
एक्टर ने कही ये बात
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे हिंदी फिल्मों में काम करने के फैसले पर पूछा गया तो एक्टर ने कहा, ‘ वो सिर्फ कन्नड़ फिल्में ही करना चाहते हैं।’ एक्टर ने आगे कहा कि, ‘मैं सिर्फ कन्नड़ फिल्में ही करना चाहते हैं क्योंकि उन्होंने ही मुझे अभिनेता, निर्देशक और लेखक बनने का मंच दिया है।’ इसी के साथ ये भी कहा कि, ‘कांतारा की इस अपार सफलता की वजह कन्नड़ उद्योग और वहां के लोग हैं।’
एक्टर ने किया बॉलीवुड फिल्म बनाने से इंकार
एक्टर ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा, ‘मैं उनकी वजह से आज यहां हूं। इसी वजह से मैं केवल कन्नड़ फिल्में बनाना चाहता हूं, लेकिन अगर मुझे मेरी फिल्मों से रीच मिलती है तो फिल्मों के हिंदी और अन्य भाषाओं में डब करके रिलीज किया जा सकता है, आज के दौर में भाषा कोई बाधा नहीं है। मैं इस जगह (कर्नाटक) से आया हूं, जो मेरी कर्मभूमि है।’
‘कांतारा’ की कामयाबी पर किया खुलासा
कांतारा कि कामयाबी पर बात करते हुए एक्टर ने कहा कि, ‘हमने पिछले साल सितंबर 2021 में शूटिंग शुरू की थी और इसी साल 30 सितंबर को फिल्म रिलीज हो गई। हमने फिल्म को लगभग 96 दिनों में शूट किया है और लगभग 55 दिनों तक हमने लगभग 18-18 घंटे काम किया।’ एक्टर ने आगे कहा, ‘रातों को काम किया जिसका नतीजा है कि हर कोई इस फिल्म को पसंद कर रहा है और बार-बार देख रहा है।’