Rishi Sunak vs Anthony Albanese: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे एशेज सीरीज में कई विवाद देखने को मिले। मुकाबले जरुर रोमांचक रहे हैं लेकिन दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का विवादित स्टंपिंग आज भी याद किया जा रहा है। ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री नें फिर से नाटो समिट में एक-दूसरे के सामने आए औक एशेज को लेकर तकरार जारी रहा। दोनों ने मीडिया के सामने कुछ तस्वीरें पेश कीं और जुबानी हमले भी बोले। जब दोनों फोटो सेशन के लिए एकसाथ पहुंचे तो उनके पास कुछ पोस्टर्स थे।
चूंकि इंग्लैंड इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में पिछड़ रहा है, अल्बनीज ने फोटो खिंचवाते समय ‘2-1’ स्कोरलाइन दिखाया। इसके जवाब में सुनक ने रविवार को हेडिंग्ले में इंग्लैंड की जीत की तस्वीर दिखाई, जिसमें इंग्लिश बल्लेबाज मार्क वुड और क्रिस वोक्स जश्न मनाते हुए दिख रहे हैं। इस तस्वीर के जरिये सुनक ने बताया कि सीरीज अभी बाकी है और वह वापसी कर सकते हैं।
I promised @AlboMP I’d give him one of our ministerial folders.
Naturally it came with a little reminder of last weekend… two more to go. pic.twitter.com/AizRwePOXe
— Rishi Sunak (@RishiSunak) July 11, 2023
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने ‘सैंडपेपर स्कैंडल’ की दिलाई याद
हालांकि, इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने सुनक को नीचा दिखाते हुए दूसरे टेस्ट में जॉनी बेयरस्टो के विवादित स्टंपिंग की तस्वीर दिखाई, जिसमें बेयरस्टो क्रीज छोड़कर आगे निकल जाते हैं। इस पर सुनक ने कहा कि इस तस्वीर ने उन्हें प्रोवोक कर दिया है। इसके बाद अल्बनीज ने वहां पैर से क्रीज बनाने की एक्टिंग की। इस पर सुनक ने जवाब देते हुए ऑस्ट्रेलिया को ‘सैंडपेपरगेट’ स्कैंडल की याद दिलाई। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा, ‘मुझे खेद है कि मैं अपना सैंडपेपर अपने साथ नहीं लाया।’
And of course we discussed the #Ashes pic.twitter.com/FeKESkb062
— Anthony Albanese (@AlboMP) July 11, 2023
दरअसल, 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट के दौरान ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर सैंडपेपर से गेंद से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा था। इस मामले में तीनों को सजा भी झेलनी पड़ी थी।
बेयरस्टो स्टंपिंग विवाद से दुनिया दो हिस्सों में बंट गई
बता दें कि जॉनी बेयरस्टो स्टंपिंग विवाद के बाद दुनिया दो हिस्सों में बंट गई थी। कुछ लोग इसे सही बताकर बेयरस्टो पर मैच अवेयरनेस की कमी बता रहे थे, तो कुछ लोगों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम पर खेल भावना के साथ नहीं खेलने का आरोप लगाया था। ये मामला इतना बढ़ गया कि ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री भी इस विवाद में कूद गए थे।
पांच मैचो की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत के दो मुकाबले में जीत दर्ज की, लेकिन तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के विजय के रथ को रोकते हुए तीन विकेट से जीत दर्ज की। सीरीज में फिलहाल कंगारु टीम 2-1 से आगे है। वहीं, चौथा टेस्ट 19 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला जाएगा।