Recently updated on July 24th, 2024 at 04:51 pm
Loksabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के दो चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है. दो चरणों के चुनाव के बाद विपक्षी दल भले ही इस बात का ढ़ोल पीटे रहे हो कि इस बार जनता का मूड बदला हुआ है लेकिन सच तो ये है कि दोनों ही चरणों के चुनाव में एनडीए गठबंधन को जनता भरपूर आशीर्वाद वोट के रूप में दिया है. दोनो ही चरणों में जहां – जहां चुनाव हुए है वहां के मतदाताओं का माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति विश्वास देखकर कोई भी अंदाजा लगा सकता है कि इस बार भी हवा भाजपा और एनडीए गठबंधन की ओर ही है. दोस्तों, पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे, इस बात में कोई संदेह नहीं है. देश में हर ओर एक बार फिर भाजपा 400 पार की गूंज सुनाई दे रही है. दो चरण में जिन सीटों पर मतदान हुए है उसको लेकर जो रिपोर्ट सामने आ रहे है उनसे साफ होता है कि देश को एक मजबूत नेतृत्व चाहिए न कि भ्रष्टाचारियों की फौज. विपक्ष हर बार की तरह इस बार भी भाजपा औऱ एनडीए पर झूठे आरोप लगाने में व्यस्त है तो वहीं पीएम मोदी अपने कामों को लेकर जनता के बीच पहुंच रहे है. जनता का विश्वास ही प्रधानमंत्री मोदी की शक्ति है. प्रधानमंत्री की चुनावी जनसभाओं में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है. वहीं ऐसा लगता है कि दूसरी ओर इंडि एलायंस के पास जनता के बीच भ्रम फैलाने के अलावा अब और कोई काम नहीं रह गया है.
विपक्ष के नेता लोगों को भड़काने में लगे है. वे चाहते है कि लोग उनकी झूठी बातों में आ जाए पर विपक्ष ये नहीं जानता की देश की जनता काफी समझदार है. देश की जनता सब देख रही है कि कैसै पिछले 70 साल में इन विपक्षी पार्टियों ने देश की हालत खराब कर दी लेकिन 2014 के बाद हमारे देश भारत का नाम दुनियाभर में रौशन हुआ. भारत अब दुनिया की प्रमुख शक्तियों में से एक है. पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार ने वो काम कर दिखाए जिसके बारे में ये विपक्षी पार्टियां कहती थी कि ये तो असंभव है. जिस आर्टिकल 370 को लेकर विपक्ष कहता था कि इसे हटाना नामुमकिन है वो पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हटा और आज जम्मू कश्मीर के लोग खुशहाली से अपना जीवन व्यतित कर रहे है. आज कश्मीर में हर ओर खुशहाली है और आतंकियों का सफाया लगातार किया जा रहा है. ऐसे में पिछले 10 वर्षों में देश का चौतरफा विकास हुआ है. विपक्ष चाहे जितना भी गलत आरोप, और झूठ का सहारा ले लें लेकिन सच तो आप जानते ही हैं कि सच छिपता नहीं और झूठ की हार होती ही है.