Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलIndia Vs Australia 1st Test Match: पहले टेस्ट मैच के पहले दिन...

India Vs Australia 1st Test Match: पहले टेस्ट मैच के पहले दिन गेंदबाजों ने चलाया जादू, जडेजा ने वापसी के साथ झटके 5 विकेट

India Vs Australia 1st Test Match: आज यानी 9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में पहला टेस्ट मैच शुरू हो चुका है और पहले ही दिन भारतीय गेंदबाजों ने कंगारु टीम पर अपना दबदबा कायम रखा है। पहले दिन ही खेल समाप्त होते-होते इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को ढेर कर दिया और साथ ही रनों के लक्ष्य के मामले में आधा सफर भी तय कर लिया। वहीं इस मैच की बात करें तो इस टेस्ट मैच से एक नहीं बल्कि दो बल्लेबाजों ने अपना डेब्यू किया है।

सूर्यकुमार यादव और के एस भरत ने की अपनी टेस्ट डेब्यू

आपको बता दें कि इस मैच से भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और टीम के लिए एक नया चेहरा के एस भरत ने अपनी टेस्ट मैट डेब्यू की है। इस खास मौके पर टीम के कोच सहित बाकी प्लेयर्स ने भी दोनों को बधाई दी है। जहां रवि शास्त्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर सूर्यकुमार की फोटो के साथ एक पोस्ट करते हुए लिखा, सूर्या- चमकते रहो। आपने टी20 में बल्लेबाजी को नए सिरे से परिभाषित किया और अब सबसे सही फॉर्म- टेस्ट की बारी है। वास्तविक बने रहें। वहीं सूर्या और केएस भरत के डेब्यू पर टीम इंडिया के विकेटकीपर और कमेंटेटर दिनेश कार्तिक ने कहा- देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना एक सच्चा सम्मान है। सूर्यकुमार यादव और केएस भरत के लिए शुभकामनाएं।

पहले ही दिन कंगारु टीम हुई ढेर

इसके अलावा अगर बात करें पहले दिन के खेल की तो पहले ही दिन भारतीय गेंदबाजों ने अपना कमाल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को आधे दिन के खेल में ही ढ़ेर कर दिया। पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 177 रनों पर ढेर हो गई। बात करें अगर गेंदबाजों की तो भारत की तरफ से धमाकेदार वापसी करते हुए रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट झटके, तो वहीं रविचंद्रन अश्विन को 3, और मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को एक-एक विकेट मिले। इतना ही नहीं पहले दिन का खेल समाप्त होते-होते टीम इंडिया ने एक विकेट खोकर 77 रन बना लिए हैं। ओपनिंग के लिए आते हुए जहां केएल राहुल 20 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं कप्तान रोहित शर्मा 56 रन बनाकर नाबाद हैं। इसके अलावा तीसरे स्थान पर रविचंद्रन अश्विन बल्लेबाजी करने आए हैं।

- Advertisment -
Most Popular