Dog Attack : बीते कुछ महीनों से आवारा कुत्तों से लेकर आक्रामक विदेशी नस्ल के कुत्तों ने कई बच्चों, महिलाओं और बूढ़ों पर जानलेवा हमला किया है। जिनके कहर से अब जानवर भी नहीं बच पा रहें हैं। हालही में पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने कानपुर में गाय का जबड़ा फाड़ दिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ था।
इसके अलावा 7 महीने के एक बच्चे को भी आवारा कुत्तों ने इतनी बुरी तरह से नोंच डाला कि उसकी आंतें बाहर आ गई और उसकी मौत हो गई। बता दें कि इसके बाद जब आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए टीम वहां पहुंची तो कई कुत्ता प्रेमियों ने टीम को मना कर दिया और हत्यारे कुत्तों को ले जाने नहीं दिया। जिसके बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि इंसानों को खतरा कुत्तों के साथ-साथ कुत्ता प्रेमियों से भी है।
कब आक्रामक हो जाते है कुत्ते
दरअसल, बीते कुछ समय से देश में कई लोगों ने विदेशी नस्ल के कुत्तों को पालना शुरू कर दिया है। जिसके बाद तकरीबन अब हर दूसरे दिन कुत्तों के काटने की खबरें आम हो गई हैं। कभी कोई आक्रामक विदेशी नस्ल का कुत्ता अपने मालिक को ही मार देता है तो कभी आवारा कुत्ते बच्चों को नोंच डालते हैं। बता दें कि जिन विदेशी नस्ल के कुत्तों को फॉर्म हाउस और बड़े-बड़े खेतों में रखना चाहिए लोग अब उनको अपने 2BHK फ्लैट और छोटे से मकानों में रख रखें हैं। जिस कारण कुत्तों को वो वातावरण नहीं मिल पाता, जो उन्हें मिलना चाहिए। जो इन कुत्तों को और ज्यादा आक्रामक बना देते हैं।