Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीTecno का सबसे महंगा फोन इंडिया में लॉन्च, फीचर में भी नंबर...

Tecno का सबसे महंगा फोन इंडिया में लॉन्च, फीचर में भी नंबर 1

Tecno ने अपना सबसे महंगा फोन भारत में लॉन्च कर दिया है। टेक्नो का ये प्रीमियम बजट फोन का नाम Tecno Phantom X2 5G है। इस फोन को MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। फोन में 64MP का कैमरा दिया गया है। साथ ही 5160mAh की बैटरी दी गई है। फोन को एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। Tecno Phantom X2 प्रीमियम सेगमेंट का फोन है जिसका कैमरा और बाकी फीचर्स बेहद दमदार है। फोन का लुक भी बेहद शानदार है और इसमे डुअल 5G सिम लगती है। फोन की प्रीबुकिंग शुरु हो गयी है और इसे 9 जनवरी से खरीद सकते हैं।

गुड न्यूज़! Tecno Phantom X2 5G की लांच डेट कन्फर्म, जानें कीमत और फीचर | Tecno Phantom X2 5G India Launch - Hindi Gizbot

Tecno Phantom X2- कीमत

गौरतबल है कि Tecno Phantom X2 एक फ्लैगशिप फोन है और साथ ही यह मीडियाटेक Dimensity 9000 5G प्रोसेसर वाला दुनिया का पहला फोन है। कीमत की बात करें तो यह फोन 40,000 रुपये से कम में आता है। फिलहाल इसके एक ही वेरिएंट को लॉन्च किया गया है।

Tecno Phantom X2 5G हुआ तगड़े प्रोसेसर समेत पावरफुल फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें कीमत | Tecno Phantom X2 5G Price in India this Tecno Mobile Launched with powerful specs | TV9 Bharatvarsh

Tecno Phantom X2- फीचर्स

डिस्प्ले : फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.8 इंच का कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2400 है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है।

प्रोसेसर : दुनिया का पहला 4nm मीडियाटेक Dimensity 9000 प्रोसेसर वाला फोन है जिसे लेकर बेस्ट परफॉरमेंस और बेस्ट कैमरा एक्सपेरियंस का दावा है। इसके साथ Arm Cortex-X2 है जिसकी क्वॉक स्पीड 3.05GHz है। इसमें बेस्ट गेमिंग एक्सेपिरंयस के लिए HyperEngine 5.0 दिया गया है।

स्टोरेज : फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी गई है। Tecno Phantom X2 5G में HiOS 12.0 पर आधारित Android 12 दिया गया है।

टेक्नो का सबसे महंगा स्मार्टफोन Tecno Phantom X2 भारत में लॉन्च; 8GB रैम से है लैस | Tecno Phantom X2 has been launched in India - Hindi Gizbot

कैमरा : फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है। तीसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर है। फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी : टेक्नो के इस फोन में 5160mAh की बैटरी है जिसे लेकर 25 दिनों के स्टैंडबाय का दावा है। 23 घंटे लगातार आप वीडियो देख सकते हैं। इसके साथ 45W का चार्जर मिलेगा जिसे लेकर दावा है कि महज 20 मिनट में बैटरी 50 फीसदी चार्ज हो जाएगी।

अन्य फीचर्स : कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi 2.4G, 5G & Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.3, GPS, OTG, NFC और USB Type-C पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

 

 

 

- Advertisment -
Most Popular