Saturday, November 23, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीTecno Upcoming Phone: दो कलर ऑप्शन के साथ फोन लॉन्च, मिलेंगे कई...

Tecno Upcoming Phone: दो कलर ऑप्शन के साथ फोन लॉन्च, मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स

Tecno Upcoming Phone: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टेक्नो ने अपने नए फोन Tecno Spark 10 Pro को लॉन्च कर दिया है। Tecno Spark 10 Pro को कुछ दिन पहले ही MWC 2023 में पेश किया गया था और अब इसे ग्लोबली लॉन्च किया गया है। हालांकि कीमत को लेकर अभी भी कंपनी ने कुछ नहीं कहा है। टेक्नो ने हाल ही में स्पेन में आयोजित हो रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2023 इवेंट में एक नया डिवाइस पेश किया। ये एक फोल्डेबल फोन है जिसका नाम फैंटम वी फोल्ड है। इस फोन को उपयोग करने और ले जाने में आसान बनाने के लिए इसे खास तौर पर डिज़ाइन किया गया है।

Tecno Spark 10 Pro में मीडियाटेक Helio G88 प्रोसेसर के साथ 6.8 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसमें 256 जीबी तक की स्टोरेज है। आइए टेक्नो के नए स्मार्टफोन Tecno Spark 10 Pro की खूबियों पर एक नजर डालें  ….

Tecno Spark 10 Pro
Tecno Spark 10 Pro

Tecno Spark 10 Pro की स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में 6.8 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले की स्टाइल पंटहोल है। Tecno के इस नए हैंडसेट में एंड्रॉयड 13 आधारित HiOS 12.6 दिया गया है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 12nm वाला मीडियाटेक Helio G88 प्रोसेसर है। वहीं फोन में ग्राफिक्स के लिए माली Mali G52 GPU और 8 जीबी LPDDR5 रैम है।
Tecno Spark 10 Pro
Tecno Spark 10 Pro
कैमरा की बात करें तो टेक्नो के इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस AI है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाइट है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है और इसके साथ भी एलईडी फ्लैश लाइट दी गई है। वहीं इस फोन में पावर देने के लिए टाईप-सी पोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग है।
अन्य फीचर्स की बात करें तो Tecno Spark 10 Pro में डुअल बैंड वाई-फाई के अलावा ब्लूटूथ, NFC, 3.5mm का ऑडियो जैक है। फोन में  फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है।
- Advertisment -
Most Popular