Tecno Camon 30s Pro: दिग्गज स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो ने अपने ग्राहकों के लिए CAMON 30S Pro लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट भी कर दिया है। हालांकि, कीमत को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन बाकी कई फीचर्स का खुलासा हो गया है। इस फोन में काफी शानदार फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इसकी डिजाइन और लुक्स भी काफी अच्छे दिखाई दे रहे हैं। आइए विस्तार से इस फोन के रिविव के साथ साथ फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं….
Tecno Camon 30s Pro के फीचर्स
सबसे पहले अगर डिस्प्ले की बात करें तो Tecno Camon 30s Pro में 6.78 इंच का FHD+ Dual-Curved Infinite View एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट,1080×2436 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 1.07 बिलियन कलर और 2160Hz PWM डिमिंग सपोर्ट मिलता है। परफार्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में Helio G100 SOC प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। वहीं, ओएस के मामले में यह Android 14 पर काम करेगा। tecno Camon 30s Pro में ब्रांड ने 256GB तक इंटरनल स्टोरेज प्रदान किया है। इसके साथ 8GB रैम + 8GB एक्सटेंटेड रैम का सपोर्ट है। जिसकी मदद से फोन में 16जीबी तक का पावर मिलता है।
Tecno Camon 30s Pro का कैमरा सेटअप | Tecno Camon 30s Pro
कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन 50MP रियर और OIS+2MP डेप्थ+ लाइट सेंसर के साथ लाया गया है। फोन डुअल फ्लैश, 50MP फ्रंट कैमरा और फ्रंट डुअल फ्लैश के साथ आता है। वहीं, पावर के लिए इस फोन Tecno Camon 30S Pro को 5000mAh बैटरी और 45W Super Charge चार्जिंग फैसिलिटी के साथ लाया गया है। बता दें, Camon 30 फैमिली लेटेस्ट फोन 2G,3G और 4G नेटवर्क पर काम करता है। कंपनी ने कंफर्म किया है कि न्यूली लॉन्च फोन को डुअल स्पीकर और Atmos के साथ लाया गया है।
Tecno Camon 30s Pro की कीमत
कीमत की बात करें तो अभी इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। यह स्मार्टफोन तीन कलर वेरिएंट्स में पेश किया गया है जिसमें Interstellar Grey, Pearl Gold, और Shim Silver Green कलर्स का ऑप्शन मिल जाता है। कंपनी ने इसे अधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है लेकिन प्राइसिंग डिटेल नहीं दिए हैं। फोन की उपलब्धता के बारे में भी कोई जानकारी यहां नहीं दी गई है।
Read More: ग्लोबली लॉन्च हुआ Tecno Camon 30 Premier 5G, जानिए इसके फीचर्स और कीमत