टीम इंडिया नए साल में काफी व्यस्त रहने वाली है। दरअसल, अगले 30 दिन में भारतीय टीम को कुल 12 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने हैं। कुछ ही दिनों में श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेली जानी है। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 3 जनवरी से करेगी। हार्दिक पांड्या टी20 मैच में भारतीय टीम के कप्तान होंगे। वहीं वनडे के कप्तान रोहित शर्मा होंगे। श्रीलंका के बाद भारतीय टीम घर में ही न्यूजीलैंड से टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी। इस तरह से उसे 30 दिन में कुल 12 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने हैं।
सीनियर खिलाड़ियों को दी गई है आराम
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से रोहित, विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। टीम का चयन चेतन शर्मा वाली समिति ने ही की है। हालांकि, उस समिति को पहले ही बर्खास्त किया जा चूका है। क्यूंकि अभी तक कोई नई समिति का गठन नहीं हो पाया है। न्यूजीलैंड सीरीज के लिए अब तक टीम की घोषणा नहीं की हुई है। नई सेलेक्शन कमेटी ही इस सीरीज के लिए टीम घोषित करेगी।
हार्दिक पांड्या ने गृहमंत्री से की मुलाकात
मैच से ठीक पहले हार्दिक ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है। हार्दिक पांड्या ने शनिवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर दो तस्वीरें शेयर की। पांड्या ने कैप्शन लिखा, ‘ गृहमंत्री अमित शाह जी का हमें आमंत्रित करने और हमारे लिए बहुमूल्य समय निकालने के लिए मैं उनका आभारी हूं। आपसे मिलना सौभाग्य की बात है।’
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम
टी20 टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन, शुभमन गिल, दीपक हुडा, ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, शिवम मावी, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, हर्षल पटेल.
वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.