IND vs SL: आज यानी सात जनवरी को इंडिया और श्रीलंका के बीच तीसरा और अंतिम टी20 मैच खेला जाना है। ये मैच गुजरात के राजकोट में खेला जाएगा। हार्दिक की अगुवाई में भारतीय टीम पहले मुकाबले को 2 रन से जीत हासिल की थी वहीं दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। फिलहाल सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर चल रही है। ऐसे में आखिरी मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है।
दूसरे टी-20 मैच में हार्दिक पांड्या दूसरे टी-20 मैच में मिली हार के बाद तीसरे मैच में प्लेइंग 11 में बदलाव करते हुए नजर आ सकते है। मालूम हो कि टीम इंडिया ने अपनी खराब गेंदबाजी के चलते एक्स्ट्रा 20 से 25 रन लुटाए थे। 7 नो-बॉल डाले गए थे, साथ ही शीर्ष क्रम बल्लेबाज भी रन बनाने में नाकाम रहे। ऐसे में 2 से 3 बदलाव के साथ टीम इंडिया इस मैच में उतर सकती है।
रितुराज गायकवाड़ को मिल सकता है मौका
तीसरे टी-20 मैच में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन के साथ रितुराज गायकवाड़ को पारी का आगाज करते हुए देखा जा सकता है। शुभमन गिल को श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने पहले और दूसरे टी20 मैच में सिर्फ 7 और 5 रन बनाये। ऐसे में गिल के जगह रितुराज गायकवाड़ एक अच्छा रिप्लेसमेंट हो सकता है।
अगर बात करें भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर की तो तीसरे टी-20 मैच में सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या का खेलना तय माना जा रहा है।
हर्षल पटेल की हो सकती है वापसी
गेंदबाजी की बात करें तो हर्षल पटेल की वापसी होने की संभावना है। पटेल की जगह अर्शदीप सिंह को दूसरे टी-20 मैच में मौका मिला था जहां उन्होंने नो-बॉल की झड़ी लगा दी थी। इसी के चलते उन्हें बेंच पर बिठाया जा सकता है। युवा गेंदबाज उमरान मलिक तीसरे टी-20 मैच में तेज गेंदबाजी यूनिट को लीड कर सकते है। इसके अलावा शिवम मावी उमरान मलिक का साथ देते हुए नजर आएंगे। वहीं स्पिन सेक्शन की जिम्मेदारी युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल। इन दोनों की मदद दीपक हुड्डा भी कर सकते है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हुड्डा, ऋतुराज गायकवाड़/राहुल त्रिपाठी/वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी।
श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसांका, कुशल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्ष्णा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कसुन रजिता।