Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलIND vs SL: इन बदलाओं के साथ उतर सकती है टीम इंडिया,...

IND vs SL: इन बदलाओं के साथ उतर सकती है टीम इंडिया, जानें संभावित प्लेइंग-11

IND vs SL: आज यानी सात जनवरी को इंडिया और श्रीलंका के बीच तीसरा और अंतिम टी20 मैच खेला जाना है। ये मैच गुजरात के राजकोट में खेला जाएगा। हार्दिक की अगुवाई में भारतीय टीम पहले मुकाबले को 2 रन से जीत हासिल की थी वहीं दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। फिलहाल सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर चल रही है। ऐसे में आखिरी मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है।

IND vs SL 3rd T20 LIVE: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीसरा मैच आज, सीरीज जीतने के लिए आर-पार का गेम खेलेंगी दोनों टीमें | Zee Business Hindi

दूसरे टी-20 मैच में हार्दिक पांड्या दूसरे टी-20 मैच में मिली हार के बाद तीसरे मैच में प्लेइंग 11 में बदलाव करते हुए नजर आ सकते है। मालूम हो कि टीम इंडिया ने अपनी खराब गेंदबाजी के चलते एक्स्ट्रा 20 से 25 रन लुटाए थे। 7 नो-बॉल डाले गए थे, साथ ही शीर्ष क्रम बल्लेबाज भी रन बनाने में नाकाम रहे। ऐसे में 2 से 3 बदलाव के साथ टीम इंडिया इस मैच में उतर सकती है।

रितुराज गायकवाड़ को मिल सकता है मौका

तीसरे टी-20 मैच में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन के साथ रितुराज गायकवाड़ को पारी का आगाज करते हुए देखा जा सकता है। शुभमन गिल को श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने पहले और दूसरे टी20 मैच में सिर्फ 7 और 5 रन बनाये। ऐसे में गिल के जगह रितुराज गायकवाड़ एक अच्छा रिप्लेसमेंट हो सकता है।

India vs Sri Lanka 2nd T20I Live Streaming: When and Where to watch IND vs SL | Cricket - Hindustan Times

अगर बात करें भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर की तो तीसरे टी-20 मैच में सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या का खेलना तय माना जा रहा है।

हर्षल पटेल की हो सकती है वापसी

गेंदबाजी की बात करें तो हर्षल पटेल की वापसी होने की संभावना है। पटेल की जगह अर्शदीप सिंह को दूसरे टी-20 मैच में मौका मिला था जहां उन्होंने नो-बॉल की झड़ी लगा दी थी। इसी के चलते उन्हें बेंच पर बिठाया जा सकता है। युवा गेंदबाज उमरान मलिक तीसरे टी-20 मैच में तेज गेंदबाजी यूनिट को लीड कर सकते है। इसके अलावा शिवम मावी उमरान मलिक का साथ देते हुए नजर आएंगे। वहीं स्पिन सेक्शन की जिम्मेदारी युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल। इन दोनों की मदद दीपक हुड्डा भी कर सकते है।

Ind Vs Sl T20 Live Streaming:राजकोट में श्रीलंका के खिलाफ पहली बार टी20 खेलेगा भारत, जानें कब-कहां देखें मैच - India Vs Sri Lanka 3rd T20 Live Streaming Telecast Channel: Where And

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत: हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हुड्डा, ऋतुराज गायकवाड़/राहुल त्रिपाठी/वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी।

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसांका, कुशल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्ष्णा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कसुन रजिता।

 

- Advertisment -
Most Popular