Tuesday, September 16, 2025
MGU Meghalaya
Homeअपराधतमिलनाडु: पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से अफरा-तफरी, 8 की मौत

तमिलनाडु: पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से अफरा-तफरी, 8 की मौत

तमिलनाडु में आज पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। मामला उत्तरी तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री से सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक आग लगने से 19 लोग प्रभावित हुए है, वहीं 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों का उपचार नजदीकी अस्पताल में कराया जा रहा है।

आग लगने से अफरा-तफरी

आज दोपहर में तमिलनाडु की कांचीपुरम जिले की एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगी गई। आग लगने की सूचना मिलने के बाद हर तरफ अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस और दमकल की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक हादसे में 8 लोगों की झुलसकर मौत हो गई थी। पुलिस की टीम ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: आगरा: साले ने मारी जीजा को गोली, इस वजह से उठाया ये बड़ा कदम

हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस

बता दे कि, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने घंटों कड़ी मशक्कत के बाद पटाखा फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पा लिया है। फिलहाल पटाखा फैक्ट्री में आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी पुलिस को नहीं मिली है। पुलिस हादसे के कारणों का पता लगा रही है।

- Advertisment -
Most Popular