Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeखेलसुंदर के आउट होने पर सूर्यकुमार यादव ने मानी अपनी गलती, एक...

सुंदर के आउट होने पर सूर्यकुमार यादव ने मानी अपनी गलती, एक बार फिर मिस्टर 360 डिग्री ने जीता सबका दिल

भारत – न्यूजीलैंड के बीच रविवार को लखनऊ में खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ जिसे खेल प्रेमी और भारतीय टीम भूलना चाहेगी। इस मुकाबले में चेज करते हुए भारत के पसीने छूट गए थे। एक-एक रन के लिए जद्दोजहद कर रही टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर वासिंगटन सुंदर के बीच कंफ्यूजन हुआ और सुंदर ने सूर्या को बचाने के लिए अपना विकेट दांव पर लगा दिया और आउट हो गए। इसमें गलती सूर्यकुमार की रही और इसी बात की माफी मांग उन्होंने सबका दिल एक बार फिर से जीत लिया है।

Suryakumar Yadav apologises to washington sundar for run out

सूर्या और सुंदर के बीच हुई थी कंफ्यूजन

दरअसल, 100 रन का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने शुभमन गिल 11, ईशान किशन 19 और राहुल त्रिपाठी 13 रन पर अपनी तीन महत्वपूर्ण विकेट गिरा दिए। उसके बाद सूर्यकुमार यादव और वासिंगटन सुंदर ने मोर्चा संभाला। ये नजारा 15वें ओवर में देखने को मिला। ग्लेन फिलिप्स ने सूर्यकुमार यादव को गेंद डाली तो सूर्या ने इस पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की, लेकिन वे चूके और बॉल कवर पॉइंट की ओर चली गई।

सूर्या ने आव देखा ना ताव, तेजी से दौड़ लगा दी। लेकिन वाशिंगटन सुंदर ने तेजी से भाग रहे सूर्या को मना भी किया, लेकिन सूर्यकुमार सुंदर को दौड़ने के लिए कहते हुए भागने लगे। इतने में ब्लेयर टिकनर ने तत्परता दिखाते हुए बॉल उठाई और विकेट की ओर दौड़ते हुए गिल्लियां बिखेर डालीं और सुंदर आउट हो गए।

IND vs NZ: वो मेरी गलती थी... सुंदर को रन आउट करवाने पर सूर्यकुमार यादव ने मांगी माफी, ईमानदारी से जीता दिल - suryakumar yadav apologises for run out of washington sundar

सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर

मैच के बाद उन्हें इस चीज का एहसास हुआ और उन्होंने सभी से माफी मांगी। 32 साल के सूर्यकुमार ने मैच के बाद कहा- जब मैं बैटिंग करने गया था तो हालात मुश्किल थे। पिच बैटिंग के लिए मुश्किल थी। सुंदर के आउट होने के बाद पिच पर टिके रहना जरूरी था। हालांकि, सुंदर जैसे आउट हुए, वो मेरी गलती थी।

हालांकि वो सूर्यकुमार ही थे जिन्होंने 31 गेंदों में 26 रन बनाकर भारत को अहम मुकाबले में जीत दिलाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 99 रन ही बना पाई थी। भारतीय गेंदबाजों ने कमाल किया था। वहीं जवाब में भारत ने 1 गेंद शेष रहते इस मुकाबले को 6 विकेट से जीत लिया। फिलहाल दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है। निर्णायक मुकाबला कल यानी 1 फरवरी को गुजरात में खेला जाएगा।

 

 

- Advertisment -
Most Popular