Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलIND vs AUS T20 : "सबकुछ हमारे हिसाब से हुआ..." जीत के...

IND vs AUS T20 : “सबकुछ हमारे हिसाब से हुआ…” जीत के बाद बोले सूर्याकुमार

IND vs AUS T20 : शुक्रवार (01 दिसंबर) को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पांच मैचों की टी20 का चौथा मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को 20 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने ये सीरीज अपने नाम कर ली है क्योंकि पांच मैच की टी20 सीरीज में टीम इंडिया 3-1 की अजेय बढ़त बना चुकी है। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 174 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम सात विकेट खोकर 154 रन ही बना सकी और मैच के साथ सीरीज भी हार गई।

IND vs AUS T20 : "सबकुछ हमारे हिसाब से हुआ..." जीत के बाद बोले सूर्याकुमार

मैच के बाद क्या बोले भारतीय कप्तान ?

मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा, टॉस के अलावा सब कुछ हमारे हिसाब से हुआ। जीतना बड़ा उत्साहवर्धक एहसास है। हमारे युवा खिलाड़ी जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं, वह देख कर अच्छा लग रहा है। आज के मैच में स्थिति की परवाह किए बिना सभी ने खुल कर खेला और यही मैंने उनसे कहा भी था कि निडर रह कर अपने खेल को आगे बढ़ाया जाए और उसके बाद हम देखेंगे कि क्या होता है। बता दें कि सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच तीन दिसंबर को बंगलूरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

IND vs AUS मैच में दोनो टीमों की प्लेइंग 11

टीम इंडिया प्लेइंग 11: सूर्यकुमार यादव, रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार।

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11: जोश फिलिप, ट्रेविस हेड, बेन मेक्डरमोट, आरोन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू वेड, बेन डाउरिस, क्रिस ग्रीन, जेसन बेहरेनडोर्फ, तन्वीर संघा।

ये भी पढ़ें : IND vs AUS 4th T20 : भारत ने सीरीज पर किया कब्जा, रिंकू सिंह एक बार फिर चमके

- Advertisment -
Most Popular