Suresh Raina on Shubhman Gill : शुभमन गिल शानदार फॉम में हैं। उन्होनें एशिया कप में काफी बढ़िया प्रदर्शन किया है। बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में उन्होनें शतक जड़ एक बार फिर से बता दिया कि वो कितने खास हैं। हालांकि, उससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में गिल के बल्ले से ज्यादा रन नहीं बने लेकिन उन्होनें पिछले कुछ मैचों में शानदार वापसी की है। भारत के लिए साल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सबसे आगे हैं। एशिया कप में 75.50 की औसत से सबसे ज्यादा 302 रन बनाकर उन्होनें टूर्नामेंट का समापन किया। लगातार रन बनाने के इस काबिलियत के बल पर ही उन्हें टीम इंडिया का प्रिंस बोला जाता है। उन्हें किंग कोहली की उत्तराधिकारी भी माना जाता है। ऐसे में भारत के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने गिल को लेकर एक भविष्यवाणी की है।
रैना ने Shubhman Gill को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी
दरअसल, रैना ने गिल को लेकर बड़ा बयान दिया है। रैना ने जिओ सिनेमा से बात करते हुए कहा कि “आने वाले विश्व कप में वह सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक होंगे। मैं जानता हूं कि वह सुपरस्टार और अगले विराट कोहली बनना चाहते हैं। वह पहले से ही उस स्थिति में हैं और इस विश्व कप के बाद उनके बारे में और ज्यादा बात करेंगे।”
रैना ने आगे कहा कि “वे अपने हाथ की स्पीड से जिस फॉर्म में खेल रहे हैं वे काफी मजबूत है। स्पिनरों को पता नहीं चलता कि वे उन्हें कहां गेंद डाले और अगर तेज गेंदबाज की गेंद स्विंग नहीं करती तो गिल स्ट्रेट या फ्लिप के साथ उसे काफी अच्छी तरह खेल सकते हैं। गिल की मानसिकता यहीं नहीं रुकेगी।
2023 में Shubhman Gill का प्रदर्शन काफी शानदार
बता दें कि गिल विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं। वो भारत के लिए सभी मैच खेलने वाले हैं। हालांकि उससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उन्हें तगड़ा टक्कर मिलने वाला है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी के आगे अपने आप को साबित करना होगा। अब देखना होगा कि उनके लिए ये विश्व कप कैसा रहने वाला है।
Sara-Shubhman: शुभमन गिल के बाद सारा तेंदुलकर भी पहुंची लंदन, एक ही जगह पर ली सेल्फी