Saturday, November 23, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनSunil Shetty : सुनील शेट्टी ने खोला अपने एक्शन हीरों होने का...

Sunil Shetty : सुनील शेट्टी ने खोला अपने एक्शन हीरों होने का राज, जानिए कब और कहां रिलीज हो रहा है एक्टर का शो

Sunil Shetty: बॉलीवुड सुपरस्टार सुनील शेट्टी इन दिनों लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं। जहां बीते साल एक्टर अपनी बेटी अथिया शेट्टी की शादी को लेकर लाइमलाइट में थे, वहीं अब अपने अपकमिंग रियलिटी शो की वजह से एक बार फिर चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। बता दें कि सुनील शेट्टी एमएमए रियलिटी शो ‘Kumite 1 Warrior Hunt’लेकर आ रहे हैं, जिसका शानदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर में एक्टर शो को होस्ट करते नजर आ रहे थे। वहीं अब एक्टर अपने इस शो के प्रमोशन में लगे हुए हैं। हाल ही में एक प्रमोशन इवेंट के दौरान सुनील शेट्टी ने बताया कि हमेशा से ही उनकी छवि एक एक्शन हीरो की रही है और वह मार्शल आर्ट सीखते हुए बड़े हुए हैं। इसके अलावा एक्टर ने कहा कि मार्शल आर्ट ही एक ऐसी चीज है, जिसने उन्हें हिंदी सिनेमा में एक एक्शन हीरो की छवि बनाने का मौका दिया।

319875163 518391210242786 3521225277037687819 n

सुनील ने कही यह बात

सुनील शेट्टी ने अपने एक्शन हीरो बने का श्रेय मार्शन आर्ट को दिया हैं। सुनील शेट्टी ने आगे कहा, ‘मैं कुश्ती, कुश्ती, कुश्ती, कुश्ती कहता रहता हूं, क्योंकि यह हथियाने के बारे में है, शक्ति के बारे में कम, पकड़ के बारे में है और इसलिए मैं हार न मानने वाले दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करता हूं। मुझे लगा कि मुझे कुछ वर्षों में अपने करियर के इस पड़ाव पर कुछ ऐसा शुरू करने की जरूरत है जो मैंने काम भी नहीं किया। मैं वापस देना चाहता था, और मैं बड़े पैमाने पर वापस देना चाहता था।’ यह शो छोटे शहरों की प्रतिभाओं को निखारने का एक तरीका है, भारत के पास इतना कुछ है, लेकिन लोगों को मौका नहीं मिलता। तो मेरे लिए, यह इन बच्चों के लिए एक अवसर और बदलाव लाने के लिए है। सुनील शेट्टी ने यह भी कहा कि एमएमए सेनानी उनके बच्चों की तरह हैं और वह उनसे प्रेरणा लेते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं हर एक के लिए रोता हूं और मैं हर एक के लिए ताली बजाता हूं। यह सुंदरता के बारे में अधिक है, यह खेल के लिए प्यार और जुनून है, और मैं उनसे प्रेरणा भी लेता हूं।’

उन्होंने कहा, ‘यह तो बस शुरूआत है और उम्मीद है कि ‘कुमिते 1 वारियर हंट’ बेहतर होगा। मैं खली भाई (द ग्रेट खली) को ‘लिटिल जेंटल जाइंट’ कहता हूं और हमें उनके जैसे लोगों को आगे आने और इस तरह के खेलों का समर्थन करने की जरूरत है।’

315919941 459104296353206 4989311907732398828 n

इस दिन होगी रिलीज

बता दें कि ‘कुमिते 1 वारियर हंट’ में 16 शीर्ष पुरुष और महिला एमएमए एथलीट एक खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे, जबकि मशहूर एमएमए कोच- भरत खंडारे और पवन मान उन्हें ट्रेन करेंगे। वहीं आपको बता दें कि कुल मिलाकर छह एपिसोड की यह सीरीज 12 फरवरी को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होगी। सुनील शेट्टी को एक बार फिर स्क्रीन पर देखने के लिए उनके फैंस काफी बेताब नजर आ रहे हैं।

- Advertisment -
Most Popular