Suniel Shetty: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) अपनी फिटनेस को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं। हाल ही में उनकी बेटी अथिया शेट्टी की शादी भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज प्लेयर के एल राहुल (KL Rahul) संग हुई थी। इसके बाद से ही एक्टर आए दिन किसी ना किसी इंटरव्यू में अपने दामाद की तारीफों के पुल बांधते नजर आते हैं। इसी कड़ी में अब एक्टर ने केएल राहुल और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के ‘कॉफी विद करण’ वाले विवादित इंटरव्यू को लेकर खुलकर बात की है।
केएल राहुल और हार्दिक पांड्या को किया सपोर्ट
सुनील शेट्टी हाल ही में ‘द रणवीर शो’ में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बात की। इसी के साथ उन्होंने कॉफी विद करण में केएल राहुल और हार्दिक पांड्या विवाद में अपने दामाद के एल राहुल के सपोर्ट में बात की। उन्होंने कहा, ‘हार्दिक शायद बहक गए थे, लेकिन जब आपसे ऐसा सवाल ही पूछा जाए तो आप क्या करते हैं? यह शो का एक फॉर्मेट है। आप बच्चों को एक्साइटेड करते हैं और वे ऐसी वैसी बातें कह देते हैं। फिर उन्हें बैन लगाने की बात होने लगती है। सुनील ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि बतौर एंकर और बतौर गेस्ट हमें जिम्मेदार होने की जरूरत है क्योंकि आप मुझसे सवाल पूछते हैं, जिसे सुनकर मुझे लगता है कि मैं जवाब नहीं देना चाहता हूं, तो इसका मतलब ये नहीं है कि मैं किसी से कमतर हूं। जब ऐसा होता है, तभी चीजें गलत होती हैं जो कि नहीं होनी चाहिए। आपमें बातों वैसे कहने की हिम्मत होनी, जैसी वो हैं या फिर होनी चाहिए’।
क्या है मामला?
बता दें कि हार्दिक पांड्या और केएल राहुल साल 2019 में करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो ‘कॉफी विद करण 6’ में बतौर गेस्ट बनकर पहुंचे थे। इस एपिसोड को लेकर जमकर बवाल हुआ था। दरअसल, केएल राहुल ने ज्यादा कुछ बोल्ड बयान तो नहीं दिया था, लेकिन हार्दिक ने कई महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध बनाने की बात कबूली थी। इसके बाद करण के इस शो को जमकर ट्रोल किया गया था।
सुनील शेट्टी का वर्क फ्रंट
एक्टर के वर्क फ्रंट की बात करें तो सुनील शेट्टी बहुत जल्द फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ (Hera Pheri 3) में नजर आने वाले हैं। इसमें अक्षय कुमार, परेश रावल के साथ एक बार फिर उनकी तिकड़ी दिखेगी। पिछली बार एक्टर एमएक्स प्लेयर के शो ‘धारावी बैंक’ में दिखाई दिए थे, जिसमें उन्होंने विवेक ओबेरॉय के साथ स्क्रीन शेयर करते देखा गया था।