Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeमनोरंजनकभी रंग को लेकर सुनने को मिले थे ताने, पुराने दिनों को...

कभी रंग को लेकर सुनने को मिले थे ताने, पुराने दिनों को याद कर भावुक हुईं Sumbul Touqeer Khan

Sumbul Touqeer Khan: सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) आज के समय में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। टीवी सीरियल्स के अलावा ‘बिग बॉस 16’ में एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी को कई गुना बढ़ा दिया है। शो के दौरान उन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला। वहीं इसके अलावा सुंबुल इमली और चंद्रगुप्त मौर्य जैसे टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं। इमली में एक्ट्रेस के किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया था, लेकिन इस शो के दौरान उन्हें रंगभेद का भी शिकार होना पड़ा था। इस बात की जानकारी खुद सुंबुल ने देते हुए कहा कि शो के लिए कास्ट किए जाने के दौरान उन्हें उनके रंग को लेकर काफी ताने सुनने को मिले थे।

327809531 1623382608097389 400212468679927816 n

रंगभेद का शिकार हुईं थी सुंबुल

हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि उनके करियर के शुरुआती दिनों में ऑडिशन देने के समय उन्हें उनके डार्क स्किन की वजह से काफी मुश्किलें झेलनी पड़ीं थी। उन्हें उनके स्किन कलर के लिए ताने सुनने को मिलते थे। सुंबुल ने कहा, ‘मेरा शुरुआती दौर काफी कठिन रहा। मैंने बतौर बाल कलाकार करियर की शुरुआत की थी और जब भी मैं ऑडिशन के लिए जाती थी, वे सिर्फ फेयर स्किन वाले एक्टर्स चाहते थे। यह बहुत ही अपमानजनक बात थी।’

332546823 1421586541715242 5205237331688604158 n

‘इमली’ के दौरान ट्रोलिंग का शिकार हुईं थी सुंबुल

सुंबुल ने अपनी बातचीत के दौरान कहा, ‘मैं ऐसी चीजें पसंद नहीं करती। मेरे लिए रंग मायने नहीं रखता है।’ सुंबुल ने आगे कहा, ‘मुझे लगने लगा था कि अगर आप सांवली हैं तो आप लीड हीरोइन नहीं बन सकती हैं। अगर देखा जाए तो सभी हीरोइनें ज्यादातर गोरी ही थीं। मैं किसी के खिलाफ कुछ नहीं कह रही, लेकिन मैं ऐसा मानने लगी थी। ये स्टीरियोटाइप तब टूटा, जब मुझे ‘इमली’ मिला।’

328396786 159085486539525 1027831791780733575 n

‘इमली’ से चमकी सुंबुल की किस्मत

सुंबुल ने आगे बताया कि इमली में उनके काम की सराहना सिर्फ फैंस ने नहीं बल्कि मेकर्स ने भी की। एक्ट्रेस ने कहा, ‘जब मुझे इमली मिला तो चीजें तुरंत नहीं बदलीं। लोग फोन करते थे और कहते थे अरे कैसी लड़की को कास्ट कर लिया है, काली है। उस दिन मुझे बहुत बुरा लगा था और मैं बहुत रोई भी थी, लेकिन प्रीमियर के बाद चीजें बदलने लगीं। शो की टीआरपी बढ़ गई। लोग भूल गए कि मैं कैसी दिखती हूं। उन्होंने बस मेरे काम पर ध्यान दिया, जो मुझे नापसंद करते थे। वह भी मेरी तारीफ करने लगे।’

- Advertisment -
Most Popular