Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeखेलचेतन शर्मा पर भारी पड़ा स्टिंग ऑपरेशन, मुख्य चयनकर्ता का पद छोड़ा

चेतन शर्मा पर भारी पड़ा स्टिंग ऑपरेशन, मुख्य चयनकर्ता का पद छोड़ा

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चनयकर्ता चेतन शर्मा ने स्टिंग ऑपरेशन के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। टी20 विश्व कप और एशिया कप में भारत को मिली हार के चलते पिछले साल चेतन शर्मा और उनकी सेलेक्शन टीम को बर्खास्त कर दिया गया था। चेतन शर्मा ने फिर से आवेदन डाला और एक बार फिर भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता चुने गए। अभी कुछ ही दिन हुए थे कि एक विवाद ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी।

दरअसल, एक स्टिंग ऑपरेशन में चेतन शर्मा ने भारतीय टीम और खिलाड़ियों से जुड़े कई खुलासे किए थे। इसके बाद वह लगातार विवादों में बने हुए थे। अब उन्होंने भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की चयन समिति के अध्यक्ष का पद छोड़ दिया है। चेतन शर्मा ने अपना इस्तीफा बीसीसीआई सचिव जय शाह को भेजा है और उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया गया है।

चेतन शर्मा ने किए थे कई खुलासे

आपको बता दें कि चेतन शर्मा ने एक टीवी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में विराट कोहली और सौरव गांगुली के रिश्ते से लेकर खिलाड़ियों के इंजेक्शन लेने सहित कई मामलों पर गंभीर खुलासे किए थे। चेतन शर्मा ने कहा था कि भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी 80 प्रतिशत फिट होने पर इंजेक्शन लेते हैं और 100 प्रतिशत फिट हो जाते हैं। ये पेन किलर नहीं होते हैं। इन इंजेक्शन में ऐसी दवा होती है जो डोप टेस्ट में नहीं पकड़ी जाती है। चेतन शर्मा ने यह भी बताया था कि हार्दिक पांड्या कप्‍तानी के लिए उनसे घर पर मिलने आते थे।

इन सभी बातों के मद्देनजर बीसीसीआई की तरफ से साफ हो गया था कि चेतन शर्मा के खिलाफ जरूर कोई एक्‍शन लिया जाएगा।  बीसीसीआई क्या एक्शन लेने वाली थी इसपर कहना मुश्किल है लेकिन उससे पहले ही चेतन शर्मा ने जय शाह को अपना इस्तीफा भेज दिया है और उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया गया है।

 

 

 

- Advertisment -
Most Popular