Army Chief General Upendra Dwivedi: भारतीय सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने आगामी सेना दिवस से पहले अपनी वार्षिक मीडिया ब्रीफिंग की जिसमें उन्होनें कई बातों को लेकर चीजें स्पष्ट की। साथ ही उन्होनें कई सवाल भी खड़े किए। उन्होनें कहा कि जो कारगिल में लड़े थे, क्या वे पैसे के लिए लड़े थे। उन्होनें कहा कि आप सेना में नाम नमक निशान के लिए आएं सिर्फ पैसे के लिए मत आइए। इसके अलावा सेना प्रमुख ने आतंकवाद को लेकर भी पाकिस्तान को निशाना बनाया। साथ ही महिला अफसरों को लेकर कहा कि सेना में अब महिलाओं की संख्या बढ़ेगी।
सेना में पैसे कमाने नहीं आएं- सेना प्रमुख
सेना में वेतन नहीं वतन के लिए आने संबंधी अपने चर्चित बयान पर जनरल द्विवेदी ने कहा कि बेशक सेना में शामिल होने के लिए भावनाएं अहम है। आप सेना में नाम नमक निशान के लिए आएं सिर्फ पैसे के लिए मत आइए। उन्होंने कहा कि अगर कोई केवल वेतन के मकसद से आएगा तो वह बाकी टीम से अलग होगा और सेना के जज्बे की भावना से नहीं जुड़ पाएगा। महिला सैन्य अफसरों की रणनीतिक डिविजनों में तैनाती के बाद उनके कामकाज की प्रशंसा करते हुए सेना प्रमुख ने आने वाले वर्षों में सेना में महिला अफसरों की संख्या बढ़ाए जाने की बात भी कही।
पाकिस्तान आतंकवाद का एपिसेंटर- आर्मी चीफ
आर्मी चीफ ने पाकिस्तान को आतंकवाद का एपिसेंटर बताया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में स्थिति नियंत्रण में है लेकिन सीमा पार आतंकी स्ट्रक्चर अभी भी हैं। आतंकी घुसपैठ और ड्रोन के जरिए हथियार और ड्र्ग्स सप्लाई की कोशिशें कर रहे हैं। अभी जम्मू-कश्मीर में जो आतंकी सक्रिय हैं उसमें 80 पर्सेंट पाकिस्तानी हैं। उन्होंने कहा कि पिछले साल जो आतंकी मार गिराए गए उसमें 60 पर्सेंट पाकिस्तानी थे। 2024 में वहां 15 हजार अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती की गई, जिसके बाद हिंसा का स्तर कम हुआ।
हमें काली माता रूप चाहिए…- आर्मी चीफ
आर्मी में महिला ऑफिसर्स से जुड़े एक सवाल के जवाब में आर्मी चीफ ने कहा कि हमें मजबूत महिला अधिकारी चाहिए इसका मतलब है कि हमें काली माता का रूप चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी के व्यवहार में जेंडर न्यूट्रल अप्रोच होनी चाहिए। महिला अधिकारियों के लिए फील्ड एरिया में इंफ्रास्ट्रक्चर भी बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिला और पुरुष अधिकारियों के फिजिकल टेस्ट पैरामीटर करीब-करीब एक जैसे होने चाहिए लेकिन फिजिकल कंडीशन को देखते हुए कुछ एक्सेप्शन हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें:Army Agniveer Result 2024: भारतीय सेना अग्निवीर का परिणाम जारी, ऐसे चेक करें रिजल्ट