इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 16वां संस्करण 31 मार्च से भारत में खेला जाना है। इसी कड़ी में आईपीएल 2023 का प्रोमो वीडियो लॉन्च कर दिया गया है। दरअसल, भारतीय ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने इसका प्रोमो जारी किया जिसके बाद फैंस काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। प्रोमो के बोल और विजुअल काफी अच्छे हैं। इसमें रोहित शर्मा, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या भी नजर आ रहे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल 2023 का पूरा कार्यक्रम घोषित कर दिया है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा, जबकि फाइनल मैच 28 मई को खेला जाएगा।
आईपीएल 2023 में 18 डबल हेडर सहित कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे। सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले को मिलकर कुल 74 मुकाबले होंगे। लीग चरण के बाद 23 मई से प्लेऑफ मैच खेले जाएंगे।
Read more: IPL 2023 का शेड्यूल जारी, 31 मार्च से मुकाबले की शुरुआत, यहां देखें पूरी लिस्ट
स्टार स्पोर्ट्स के पास अब सिर्फ टीवी राइट्स
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का पिछला सीजन स्टार स्पोर्ट्स द्वारा टीवी पर प्रसारित किया गया था, लेकिन अब कंपनी के पास केवल टीवी अधिकार हैं। लाइव स्ट्रीमिंग के अधिकार वायकॉम18 के पास हैं और स्टार स्पोर्ट्स आईपीएल मैचों को अलग-अलग भाषाओं में ऑनलाइन दिखाएगा। Jio Cinema Live IPL मैचों को ऑनलाइन स्ट्रीम भी करेगा। अब फाइनली स्टार स्पोर्ट्स ने प्रोमो सबके सामने पेश किया है। प्रोमो के बोल और विजुअल काफी अच्छे हैं। इसमें रोहित शर्मा, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या भी नजर आ रहे हैं।
#IPLonStar is returning and we just can’t keep calm! Get together with your friends and family, switch your TVs on and get your #ShorOn, because your shor is what gets the #GameOn! 💪
Watch Tata IPL LIVE on the Star Sports Network.#TATAIPL2023 #BetterTogether #Cricket pic.twitter.com/WhzRAs5KVZ
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 8, 2023
प्रमोशनल वीडियो में क्या दिखाया गया है ?
आईपीएल 2023 के प्रमोशनल वीडियो में दिखाया गया कि भारतीय फैन्स टूर्नामेंट को लेकर काफी उत्साहित हैं। वीडियो के स्टार रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और केएल राहुल की मूर्ति थी। फैंस इन स्टैच्यू को देखकर काफी खुश नजर आए और इससे पता चला कि उन्हें आईपीएल की कितनी परवाह है। इस वीडियो में स्टार स्पोर्ट्स ने अपने अभियान – ‘टाटा आईपीएल, शोर ऑन, गेम ऑन! का ऐलान किया।
वीडियो में मुंबई, लखनऊ और गुजरात में तीन अलग-अलग समारोहों को दिखाया गया है, जिनमें सभी पड़ोस के लोग एक साथ शामिल होते हैं। उत्सव का विषय रोहित, हार्दिक और राहुल के कट-आउट द्वारा दर्शाया गया है, जो अपने प्रशंसकों के उत्साह को देखकर और सुनकर उत्तेजित हो जाते हैं।