Wednesday, October 30, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीऑटोमोबाइलSports Bikes Under 10 Lakh: हाई-परफॉर्मिंग मोटरसाइकिल की है तलाश तो यहां...

Sports Bikes Under 10 Lakh: हाई-परफॉर्मिंग मोटरसाइकिल की है तलाश तो यहां है पूरी जानकारी

Sports Bikes Under 10 Lakh: हाई-परफॉर्मिंग मोटरसाइकिल इनदिनों काफी चलन में है। खासकर ऐसी मोटरसाइकल बाइक लवर्स को काफी अट्रैक्ट करती है। अगर आप भी किसी पावरफुल हाई परफॉर्मेंस बाइक की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए खास है। इसमें हम आपको Top 3 Sports Bikes Under 10 Lakh के बारे में बताने वाले हैं जिनकी कीमत 10 लाख रुपये के अंदर हैं।

यह भी पढ़ें: बेहतर डिजाइन और नए अपडेट के साथ Bajaj Pulsar 220F भारत में लॉन्च, युवाओं को फिर से दीवाना बनाने के लिए तैयार

Triumph Trident 660

नई 2022 ट्राइडेंट 660 को उसी 660cc, इनलाइन-तीन सिलेंडर इंजन से लैस किया गया है। इस पावरट्रेन को 79.8bhp की अधिकतम पावर और 64Nm की पीक टॉर्क का उत्पादन करने के लिए रेट किया गया है। इंजन छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है और इसमें एक स्टैंडर्ड असिस्ट और स्लिपर क्लच भी मिलता है। कीमत की बात करें तो Triumph Trident 660 की शुरुआती कीमत ₹758000 एक्स शोरूम है। यह ट्रायम्फ के मोटरसाइकिल रेंज में सबसे सस्ती बाइक है। यह ट्रायम्फ के ट्रिपल इंजन रोडस्टर रेंज की एंट्री लेवल मोटरसाइकिल है।

Triumph Trident 660
Triumph Trident 660

Suzuki V-strom 650

ऑटो एक्सपो 2020 के दौरान इस बाइक को पेश किया गया था। दिल्ली के एक्स शोरूम में इस बाइक की कीमत 8.84 लाख रुपये तय की गई है। Suzuki V-Strom 650 XT ABS के फीचर्स की बात करें तो इसमें 645cc का फोर स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड DOHC 90° V twin इंजन लगा है। इस स्पोर्ट्स बाइक का इंजन 69 एचपी की पावर और 62 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह बाइक सुजुकी के ईजी स्टार्ट सिस्टम से लैस है। सुजुकी वी-स्टॉर्म 650 एक्सटी बीएस6 में डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम लगा है।

Suzuki V-strom 650
Suzuki V-strom 650

Kawasaki Ninja ZX

कावासाकी निंजा ZX पूरी दुनिया में अपने स्पोर्टी लुक और पावरफुल इनलाइन-4 इंजन के लिए पहचानी जाती है। नई कावासाकी निंजा ZX-25R में 250 cc की इंजन दी गई है जो इसे स्पोर्ट्स बाइक बनती है। इस स्पोर्ट बाइक में 249.8 cc लिक्विड-कूल्ड DOHC और इलेक्ट्रॉनिक थ्रॉटल वाल्व के साथ इनलाइन-चार इंजन मौजूद हैं, जो 51 hp की मैक्सिमम पावर और 22.9 Nm का पीक-टॉर्क प्रोड्यूस करता है। इसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स को अटैच किया गया है।

इंडोनेशिया में इस 2023 कावासाकी निंजा ZX-25R के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत लगभग 5.67 लाख रुपये और ABS SE वेरिएंट की कीमत लगभग 6.65 लाख रुपये रखी गई है।

Kawasaki Ninja ZX
Kawasaki Ninja ZX

यह भी पढ़ें: Upcoming Smartphones 2023: ये रहे इस महीने लॉन्च होने वाले Three Best 5G Smartphones

- Advertisment -
Most Popular