Yuzvendra Chahal: भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने कल एक और रिकॉर्ड अपने नाम की। दरअसल, बुधवार को RR vs PBKS मैच में एक विकेट से आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। आईपीएल 2023 के 8वें मैच में पंजाब किंग्स के सामने राजस्थान रॉयल्स थी जहां पंजाब ने पांच रन से जीत दर्ज की। गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 32 वर्षीय स्पिनर को खूब रन पड़े। उसने 4 ओवरों में 50 रन खर्च किए तो एक विकेट हासिल किया। इस एक विकेट के साथ ही चहल ने टीम के बॉलिंग कोच लसिथ मलिंगा एक खास रिकॉर्ड चकनाचूर किया।
ड्वेन ब्रावो के नाम दर्ज पहला स्थान
चहल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शुरुआती मैच में 17 रन देकर चार विकेट लिए। राजस्थान के खिलाफ मैच में एक विकेट लेकर उन्होंने इतिहास बनाया। हालांकि, वो काफी महंगे भी साबित हुए। मालूम हो कि IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड विंडीज फास्ट बॉलर ड्वेन ब्रावो के नाम दर्ज है। ब्रावो ने 161 IPL मैचों में 183 विकेट चटकाए हैं।
मलिंगा को पहले ही छोड़ा पीछे
चहल ने मुंबई इंडियंस के पूर्व तेज गेंदबाज मलिंगा को इस मामले में पहले ही पीछे छोड़ चुके हैं। मलिंगा ने मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी के रूप में 122 आईपीएल मैचों में कुल 170 विकेट लिए थे। चहल ने साल 2013 में IPL डेब्यू किया था। इन 11 सीजन में चहल अब तक 133 मैच खेल चुके हैं जिसके दौरान उन्होंने 21.58 की बॉलिंग एवरेज और 7.62 के इकोनॉमी रेट से 171 विकेट चटकाए हैं। पिछले सीजन में वह पर्पल कैप विनर रहे थे यानी उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे।
RR vs PBKS मैच हाइलाइट्स
बता दें कि गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेले गए कल के मैच में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स (RR vs PBKS) को पांच रन से हरा दिया। इस आईपीएल सीजन पंजाब किंग्स की ये लगातार दूसरी जीत है। शिखर धवन के नाबाद 86 और प्रभसिमरन सिंह के 60 रन के बदौलत पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 197 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान की टीम 192 रन ही बना सकी और मैच पांच रन से हार गई।