Saturday, November 23, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनVaibhavi Upadhyaya : एसपी ने बताई वैभवी के मौत की वजह, आखिरी...

Vaibhavi Upadhyaya : एसपी ने बताई वैभवी के मौत की वजह, आखिरी दम तक बचाना चाहती थी अपनी जान

Vaibhavi Upadhyaya : टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस और साराभाई वर्सेज साराभाई’  फेम वैभवी उपाध्याय  का 23 मई को एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। ये हादसा तब हुआ था जब एक्ट्रेस अपने मंगेतर के साथ उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी में  हिमाचल प्रदेश की तीर्थन घाटी घूमने जा रही थीं। वहीं अब एक्ट्रेस के मौत की वजह का भी पता चल गया हैं, जिसे जानकर उनके परिवार और दोस्तों में शोक की लहर छा गई है। दरअसल, जब वैभवी तीर्थन घाटी घूमने जा रही थीं, उसी दौरान बंजार के पास सिधवा में उनकी गाड़ी में कंट्रोल खो दिया और गाड़ी 50 फुट गहरे खाई में गिर पड़ी और वैभवी की मौके पर ही मौत हो गई।

Remembering Vaibhavi Upadhyaya

एसपी ने बताया जान जाने का कारण

वहीं अब इस हादसे में एक कड़ी जुड़ती नजर आ रही हैं। कुल्लू की एसपी साक्षी वर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि, वैभवी गाड़ी की खिड़की से बाहर निकलने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन वह ऐसा कर नहीं पाईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। एसपी ने अपने बयान में कहा- ”वैभवी गाड़ी की खिड़की से बाहर निकलना चाहती थीं, लेकिन उनके सिर पर चोट लग गई, जो जानलेवा साबित हुई। उन्हें बंजार के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।” पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में ये भी बताया कि गाड़ी काफी हाई स्पीड में चल रही थी, जिसकी वजह से गाड़ी का संतुलन बिगड़ा और ये हादसा हुआ है। इस एक्सीडेंट में वैभवी ने तो दम तोड़ दिया, लेकिन उनके मंगेतर जय सुरेश गांधी की जान बच गई। उन्हें बस हल्की चोटें आई हैं। पुलिस फिलहाल घटना की जांच कर रही है।

Vaibhavi Upadhyaya no more. Actress last rites to take place in Mumbai - India Today

इन शोज में किया था काम

बता दें वैभवी टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस थी। उन्हें साराभई वर्सेज साराभाई’ के अलावा ‘CI’D, ‘अदातल’, ‘क्या कसूर है अमला’ का जैसे शो भी काम किया था। टीवी शोज के अलावा वैभवी ने दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ में भी नजर आई थी। आपको बता दें कि एक्ट्रेस की मौत से उनके परिजनों को काफी धक्का लगा है और पूरे घर में मायूसी छाई हुई है। उनके ना होने से टीवी इंडस्ट्री में भी शोक का माहौल छाया हुआ है।

- Advertisment -
Most Popular