Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनSonu Nigam : अनु मलिक को लेकर सोनू निगम ने किया बड़ा...

Sonu Nigam : अनु मलिक को लेकर सोनू निगम ने किया बड़ा खुलासा, बोलें- ‘मेरे स्ट्रगल के दिनों में झूठ बोलते थे अनु मलिक’

Sonu Nigam : म्यूजिक इंडस्ट्री की शान कहे जाने वाले सिंगर सोनू निगम बॉलीवुड के टॉप सिंगर्स की लिस्ट में शामिल है। सिंगर की आवाज और उनकी गायिकी के आज करोड़ों लोगों दीवाने हैं। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए सोनू निगम ने कई संघर्षों का सामना किया है। एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए Sonu Nigam ने बताया कि, करियर के शुरुआत में उन्होंन खूब रिजेक्शन झेले हैं। इस दौरान उन्होंने अनु मलिक को लेकर भी एक बड़ा खुलासा किया है।

Sonu Nigam

Sonu Nigam से झूठ बोलते थे अनु मलिक

आपको बता दें कि हाल ही में एक मिडिया इटरव्यू के दौरान Sonu Nigam ने अपने स्ट्रगल को लेकर खुलकर बात की और कहा कि सफलता के शिखर तक पहुंचने के लिए हर किसी को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। मेरी लाइफ में भी एक ऐसा वक्त था जब मैं घर से निकलर फोन बूथ जाता था और लोगों से काम मांगता था। इस दौरान अनु मलिक के साथ हुई एक बातचीत को याद करते हुए उन्होंने कहा कि, “ जब मैं अनु जी को फोन करता था वो उनके छोटे भाई अबू मलिक की आवाज निकालकर नाटक करते थे और अनु जी घर पर नहीं हैं। लेकिन मैं समझ जाता था कि ये वो ही है।”

ezgif.com webp to jpg 14 2

पहले ऑडिशन के लिए सात घंटे करना पड़ा था इंतजार

इस दौरान Sonu Nigam ने ये भी बताया कि उन्होंन 18 साल की उम्र में अपना पहला ऑडिशन दिया था। सिंगर ने कहा कि, “मैं 18 साल की उम्र में ऊषा खन्ना के ऑडिशन में गया था। उन्होंने मुझे सरगम ​​स्टूडियो में एक रिकॉर्डिंग के लिए बुलाया था। जहां मैंने अलका याग्निक और कुमार शानू को गाते हुए देखा था। जब मैं वहां पहुंचा तो उन्होंने मुझसे बैठने को कहा। लेकिन मैं खड़ा रहा। मैं वहां पर उस वक्त 7 घंटे तक खड़ा रहा।

Sonu Nigam

ये भी पढ़े: Sanjeev Kumar: कई हसीनाओं संग अफेयर होने के बाद भी क्यों कुंवारे रहे संजीव कुमार, जानें पूरी कहानी

मैंने सोचा कि क्या होगा अगर दरवाज़ा खुल जाए और वो देख लें कि मैं बैठा हूं…नहीं, मैं खड़ा रहा क्योंकि मुझे लगा कि इससे उनपर अच्छा प्रभाव पड़ेगा’ सोनू ने ये भी कहा कि उस दिन सात घंटे तक खड़ा रहना मेरे करियर के लिए काफी अच्छा रहा और मुझे काम भी मिल गया।

- Advertisment -
Most Popular