Sonali Bendre: बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं। हाल ही में सोनाली वेब सीरीज ‘ब्रोकन न्यूज’ सीजन 2 में नजर आई थी। इस सीरीज में सोनाली की अदाकारी ने लोगों का दिल जीत लिया। दर्शकों को उनका यह शो काफी पसंद भी आया। इस शो में उनके सात जयदीप अहलावत भी दिखाई दिए थे। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक बातचीत के दौरान बॉलीवुड स्टार्स के प्रति फैंस की दीवानगी के बारे में बातें करती नजर आईं।
फैंस की दीवानगी पर बोलीं सोनाली
आपको बता दें कि हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब सोनाली से पूछा गया कि जब वे 1990 में भोपाल गई थीं तब कथित तौर पर उनके एक फैन ने आत्महत्या कर ली थी क्योंकि वे उस फैन से नहीं मिल पाई थीं। इस बात को सुनकर अभिनेत्री कहती हैं, ‘क्या यह सच है और अगर सच है तो यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। इस हद की दीवानगी नहीं है’।
सोनाली बेंद्रे अविश्वास के साथ प्रतिक्रिया देते हुए बोलती हैं, ‘यह गलत है। आप किसी इंसान को ऐसे कैसे भगवान के जैसे मान सकते हैं। स्टार्स भी सधारण इंसान होते हैं। मुझे नहीं पता है कि ऐसा कुछ हुआ था और यह सही नहीं है। मुझे प्रशंसकों के चिट्ठी आते थे और शायद उनमें से कई चिट्ठी खून से लिखे होते थे। मुझे इस बात से भी तकलीफ होती थी’।
फैंस को लेकर बोलीं सोनाली
गौरतलब है कि सोनाली बेंद्रे इस फैन कल्चर को गलत मानती हैं। वे कहती हैं, ‘किसी के काम को सराहना सही है, लेकिन एक हद में रहकर। ऐसे खुद को नुकसान पहुंचा लेना समझदारी नहीं है। मैंने अपनी बीमारी से एक बात सीखी है कि कोई भी सुंदर चीज अपने आप में संपूर्ण नहीं होती है। फैंस सिर्फ पर्दे पर हमें अभिनय करते देखते हैं। वास्तव में उन्हें नहीं पता होता है कि हम एक इंसान के तौर पर कैसे हैं या हम निजी जिंदगी में किन चीजों से गुजर रहे हैं’।