Kapil dev Kidnapped Video : टीम इंडिया को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव के साथ एक ऐसा हादसा हो गया है जिसने सभी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। जी हां, दरअसल, 1983 विश्व कप जिताने वाले कपिल देव को दो व्यक्तियों द्वारा जबरदस्ती अपहरण करते हुए देखा गया है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि वीडियो में कपिल देव के मुंह पर पट्टी बंधी हुई है। एक पुराने से घर में कच्ची मिट्टी की जमीन के आगे पीछे सामान पड़ा है और दो आदमी कपिलदेव को बाजू से पकड़कर खींचते हुए आगे लेकर जा रहे हैं। कपिल देव पीछे मुड़कर देख रहे हैं, लेकिन आदमी उन्हें खींचते हुए ले गए।
गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मांगी दुआ
ये मामला तब और जोर पकड़ा जब गौतम गंभीर ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। गौतम गंभीर ने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, क्या किसी और को भी यह वीडियो क्लिप मिली है? मैं उम्मीद करता हूं कि ये वास्तव में कपिल देव ना हों और कपिल पाजी ठीक हों।’ उन्होंने कपिलदेव को टैग भी किया है। हालांकि गंभीर के इस वीडियो पर कपिलदेव ने किसी तरह का रिएक्ट नहीं किया है, लेकिन क्रिकेट फैंस इस वीडियो से हैरान और परेशान है।
क्रिकेट फैंस ने गौतम गंभीर के इस वीडियो पर जताई नाराजगी
क्रिकेट फैंस ने गौतम गंभीर के इस वीडियो पर नाराजगी जताई है। एक फैंस ने वीडियो पर रिएक्ट करते हुए लिखा, डायरेक्ट कॉल लगा के पूछो अपने फायदे के लिए ये वीडियो शेयर मत करो, लोग अर्थ का अनर्थ करते हैं। बताया जा रहा है कि कपिलदेव का यह वीडियो ऐड शूटिंग का हिस्सा है। हालांकि यह एड शूट कहां किया जा रहा है, इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है। इसपर एक अन्य यूजर्स ने लिखा, क्या यह ऐड है और अगर यह ऐड है तो यह बेहद ही घटिया तरीका है। आपको बता दें कि फिलहाल वीडियो को लेकर किसी भी तरह की पुष्टि नहीं की गई है कि आखिर ये सच भी है या फिर किसी ने एडिटिंग करके इसको पोस्ट किया है।