कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा पर हैं। देशभर की कई नामचीन हस्तियों का नाम भी इस यात्रा से जुड़ चुका है। भारत जोड़ो यात्रा को उत्तर प्रदेश में मजबूती देने के लिए कांग्रेस पार्टी के नेता प्रादेशिक तौर पर इसे आगे बढ़ा रहे है। इसी के साथ कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले अमेठी जिले में यह यात्रा 14 तारीख को कांग्रेस पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अजय राय के नेतृत्व में पहुंची। लेकिन इसी बीच कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी के एक ट्वीट ने सियासी पारा ही हाई कर दिया है। ट्वीट में स्मृति ने राहुल गांधी को टैग करते हुए पूछा है, कि क्या आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूं।
ईरानी ने ट्टवीट में क्या लिखा
अजय राय के इस बयान के बाद अमेठी से भाजपा सांसद व केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट के जरिए राहुल गांधी पर सीधा हमला बोला। स्मृति ने ट्वीट में लिखा ‘सुना है राहुल गांधी जी आपने अपने किसी प्रांतीय नेता से अभद्र तरीके से 2024 में अमेठी से लड़ने की घोषणा करवाई है। तो क्या आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूं ? दूसरी सीट पर तो नहीं भागेंगे? डरेंगे तो नहीं?
दरअसल, 14 तारीख को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अमेठी जिले में पहुंची, जहां यात्रा के दौरान अजय राय ने जायस कस्बे में एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते अजय राय ने कहा कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी अमेठी संसदीय क्षेत्र से ही चुनाव लड़ेंगे। अजय राय ने सोमवार को भी सोनभद्र जिले में इस बात को फिर से दोहराया।