Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
Homeभारत“ये सोनिया गांधी के संस्कार हैं..” श्रीनिवास के बयान पर भड़की स्मृति...

“ये सोनिया गांधी के संस्कार हैं..” श्रीनिवास के बयान पर भड़की स्मृति ईरानी, राहुल गांधी को भी जमकर घेरा

पहले क्रैबिज यूनिवर्सिटी में बयान को लेकर मचा बवाल, फिर मानहानि केस में सजा होना, उसके बाद सांसदी छिन जाना और फिर सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस मिला…ऐसा प्रतीत होता है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लिए इस वक्त मुसीबतों का अंबार लगा है। वहीं इस पूरे मामले को लेकर देश की राजनीति भी काफी गर्म है। विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर सरकार पर टूट पड़ी हैं। कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

“पीएम के खिलाफ राहुल की नफरत…”

इस बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सामने आई हैं। स्मृति ने एक संवाददाता सम्मेलन कर कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक बौखलाहट में पीएम मोदी के प्रति राहुल गांधी की नफरत अब पूरे देश के अपमान में बदल गई है। उन्होंने प्रधानमंत्री का अपमान करते हुए पूरे ओबीसी समुदाय का अपमान करना उचित समझा, जबकि पीएम हमेशा यही बोले हैं कि आप मेरा चाहे कितना भी अपमान करिए, लेकिन देश का अपमान मत करिए।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की सांसदी जाने पर विपक्ष ने जताया विरोध, काले कपड़ों में नजर आए सांसद, मार्च भी निकाला

“…फिर राहुल ढोंग करते हैं”

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल पर निशाना साधते हुए आगे ये भी कहा कि उन्होंने विदेश में झूठ बोला, देश में झूठ बोला, संसद में झूठ बोला। ये वही व्यक्ति है जो सुप्रीम कोर्ट के आगे नाक रगड़ कर माफी मांगते हैं और फिर डरपोक न होने का ढोंग करते हैं। आगे वे ये भी बोले कि राहुल का निशाना केवल पीएम मोदी हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री की ताकत उनकी छवि है और 4 मई 2019 को उन्होंने एक मैगजीन इंटरव्यू में कहा था कि वो पीएम मोदी की इसी छवि पर हमले करते रहेंगे, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के प्रति वो जनता का कम नहीं कर पाए। वहीं बंगला खाली करने के एक प्रश्न पर स्मृति ईरानी ये भी बोले कि ये घर उनका नहीं है।

श्रीनिवास के बयान पर किया पलटवार

इसके अलावा मंत्री स्मृति ईरानी के द्वारा भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास के उनको लेकर दिए गए एक विवादित बयान पर भी पलटवार किया है। ईरानी ने इसको लेकर सोनिया गांधी पर निशाना साधा और कहा है कि ये शब्द राहुल गांधी के हैं, लेकिन संस्कार सोनिया गांधी के हैं और बस जुबान युवा कांग्रेस की है। ऐसा पहली वबार नहीं हुआ है। जब भी कांग्रेस में किसी को प्रमोशन चाहिए वो मुझ पर ऐसी ही भाषा का उपयोग करेगा।

आपको बता दें कि श्रीनिवास ने स्मृति ईरानी को लेकर एक विवादित बयान की वीडियो वायरल हो रही हैं, जिसमें वो कहते नजर आ रहे हैं कि स्मृति ईरानी गंगूी-बहरी हो गईं हैं। मैं उनको कहना चाहता हूं, उसी डायन को…महंगाई डायन को डार्लिंग बनाकर बेडरूम में बैठाने का काम किया है।

हालांकि इस बयान को लेकर श्रीनिवास ने भी सफाई दी है। उन्होंने एक ट्वीट करते हुए कहा- “संघी नही सुधरेंगे, आधा अधूरा नहीं पूरा बयान चलाओ, मैंने 2014 के पहले दिए जाने वाले आप लोगों के बयान को ही Quote किया है, जो ₹400 LPG सिलिंडर वाली ‘महंगाई’ आप लोगों को ‘डायन’ नजर आती थी, आज आप लोगों ने उसी ‘डायन’ महंगाई को ₹1100 LPG के रूप में ‘डार्लिंग’ बनाकर बैठाया हुआ है।“

यह भी पढ़ें: ‘ये गांधीवादी विचारधारा के साथ…’ राहुल गांधी की सांसदी जाने पर अमेरिकी सांसद ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कुछ कहा?

- Advertisment -
Most Popular