सर्दियों में स्किन काफी रूखी और सुखी सी हो जाती है और जब खुद की नेल्स लग जाते या स्क्रैच पड़ जाये तो लम्बी सी लाइन इस रूखी स्किन पर पड़ जाती है , क्यों होती है न ?
चलिए आज हम बताते है की कैसे करें मॉइस्ट स्किन।
सर्दियों में फॉलो करें कुछ ख़ास केयर रूटीन :
1. दिन में 1 से 2 बार चेहरे को साफ़ करें एक सुबह और रात को सोने से पहले। चेहरे को धोने के बाद नमी को बंद करने के लिए एक हल्की मॉइस्चराइजर लगाए।
लेकिन रात में एक भारी टाइप की मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करे।
2. सर्दियों में गर्म पानी से स्नान करना बेहद लुभावना लगता है अगर आपको अपनी स्किन से प्यार है तो गर्म पानी से स्नान करना रोक दे क्यूंकि गर्म पानी से त्वचा की आयल सुख जाती है, जिससे स्किन रूखी दिखने लगती है। अगर आप इसे तुरंत मॉइस्चरीज़ड नहीं करते हो तो स्किन पर दरारे और सर्दियों में एक्जिमा हो सकता है। इसीलिए करे गुनगुने पानी का इस्तेमाल।
यदि आपके चेहरे पर मुहासे या ब्रेकआउट है तो आप को ग्लिसरीन या सीरम का उपयोग करें।
3. हाइड्रेट रहे क्यूंकि सर्दियों में शुष्क हवाएं चलती है चाहे अंदर हो या बाहर। इसी कारन आपके शरीर से पानी जल्दी वाष्पित होती है यही वजह है आपको अपनी त्वचा को हाइड्रेटेड रखना चाहिए।