Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeUncategorizedनाखूनों से मिलता हैं कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का संकेत, पहचानिए कैसे

नाखूनों से मिलता हैं कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का संकेत, पहचानिए कैसे

Signs of Cancer are found in Nails : बीमार होने पर सबसे पहले डॉक्टर मरीज की जीभ, नाखून और आंखो को चेक करता है, क्योंकि इन तमाम चीजों में बीमारियों के कई राज छुपे होते हैं। इससे पता चल जाता है कि बच्चे को क्या हुआ है। शरीर में नाखून एक ऐसा अंग हैं, जिनमें थोड़े से ही बदलाव से कई बीमारियों की सूचना पूर्व ही मिल जाती है।

अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्किन कैंसर और लंग्स कैंसर का सबसे पहला संकेत नाखूनों में ही मिलता हैं। स्टडी के मुताबिक, स्किन कैंसर के घातक रूप मेलोनोमा के लक्षण नाखूनों (Signs of Cancer are found in Nails) और पैर की उंगलियों के आसपास और नीचे विकसित होते है। आमतौर पर बड़े-बुजुर्ग में मेलोनोमा के संकेत ज्यादा दिखाई देते हैं।

जानिए नाखूनों में कैसे करें कैंसर के लक्षण चेक

16 6

  • स्टडी में पाया गया है कि अगर हाथ-पैर के अंगूठे के नाखूनों में भूरा या मटमैला जैसी गहरी काली पट्टी की लकीर दिखने लगती है तो ये मेलोनोमा कैंसर (Signs of Cancer are found in Nails) के निशान हो सकते हैं।
  • मेलेनोमा कैंसर होने पर नाखूनों के नीचे अपने आप एक गांठ बनने लगती हैं, जो गहरी, पतली और चोड़ी होती है।
  • नाखूनों के आसपास की त्वचा का रंग जब गहरा होने लगता है तो भी ये मेलेनोमा कैंसर (Signs of Cancer are found in Nails) के संकेत हो सकते हैं।
  • नाखूनों का अपने आप बीच से फटना भी मेलेनोमा कैंसर (Signs of Cancer are found in Nails) का संकेत हो सकता हैं।
  • इसके अलावा अगर हाथ-पैर की उंगलियों से नाखून अपने आप हटने लगे तो भी ये कैंसर (Signs of Cancer are found in Nails) का मुख्य कारण होता है।

गौरतलब है कि अगर आपको भी अपने नाखूनों (Signs of Cancer are found in Nails) में ये बदलाव दिख रहें हैं तो जल्दी से जल्दी डॉक्टर से सलाह लें। समय रहते डॉक्टर से इलाज कराने से व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है।

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

- Advertisment -
Most Popular