Wednesday, October 30, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलShubhman Gill की हुई वापसी, R Ashwin को कब मिलेगा प्लेइंग-11 में...

Shubhman Gill की हुई वापसी, R Ashwin को कब मिलेगा प्लेइंग-11 में मौका ?

Shubhman Gill : भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला शुरु हो चुका है। जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था वो दिन आज आ चुका है। आज भारत की मेजबानी में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में शुभमन गिल की वापसी हुई है। पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। जहां, डेंगू से उबरने के बाद शुभमन गिल की टीम में वापसी हुई है वहीं अनुभवी गेंदबाज आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई है।

Shubhman Gill की हुई वापसी
Shubhman Gill

डेंगू के कारण नहीं खेल पाए थे मैच

डेंगू के कारण शुभमन गिल इस विश्व कप में अभी तक डेब्यू नहीं कर पाए थे। पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान वो अनफिट पाए गए थे। चेन्नई में अचानक से तेजी से प्लेटलेट्स में काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिली। जिसके बाद उन्हें बेड रेस्ट के लिए वहां के अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, उसके सुबह ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उसके बाद वो अहमदाबाद के लिए रवाना हुए और वहां जाते ही नेट पर करीब एक घंटे तक प्रैक्टिस की। फिल्डिंग की भी प्रैक्टिस की। ऐसे में रोहित शर्मा ने ही कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये हिंट दे दिया था कि शुभमन गिल खेलने वाले हैं।

आर अश्विन काफी अनुभवी गेंदबाज

वहीं, आर. अश्विन की बात करें तो 50 ओवर के फॉर्मेट में 156 विकेट चटा चुके अश्विन कप्तान रोहित शर्मा का भरोसा एकबार फिर जीतने में नाकाम रहे हैं। ऑफ स्पिनर के ऊपर तरजीह शार्दुल ठाकुर को दी गई है। वहीं, शार्दुल जिन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ सिर्फ छह ओवर ही डाले थे। अश्विन को कई मैचों का अनुभव है। उन्होनें 116 वनडे मैच खेले हैं जिसमें वो मैदान पर काफी कारगर रहे हैं। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में उन्हें मौका दिया गया था। अश्विन के पास वर्ल्ड कप में खेलने का काफी अनुभव भी मौजूद है, जो उनको शार्दुल से कहीं बेहतर विकल्प बनाता है। बॉल के साथ-साथ अश्विन बल्ले से भी योगदान दे सकते थे।

Shubhman Gill Health Update : चेन्नई से अहमदाबाद के लिए रवाना हुए गिल, पाकिस्तान के खिलाफ खेल सकते है मैच

- Advertisment -
Most Popular