IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर आ रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से टेस्ट सीरीज खेला जाएगा। पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा। इसी बीच सीरीज की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया को झटका लगा है। दरअसल, टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अभी पूरी तरह ठीक नहीं हैं और पीठ की चोट से जूझ रहे है। इसके चलते वो पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। हालांकि फैंस के लिए राहत की खबर भी है। ऐसी उम्मीद जताई गई है कि अय्यर दूसरे टेस्ट से पहले अपनी फिटनेस हासिल कर लेंगे और उसमें खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
सूर्या के लिए रास्ता हुआ आसान
इस युवा मिडल ऑर्डर बल्लेबाज का टीम में ना होना भारत के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है। ऐसे में उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव के लिए रास्ता थोड़ा आसान हो गया है। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अय्यर अभी तक अपनी चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं और क्रिकेट के मैदान पर उनकी वापसी में अभी दो सप्ताह का समय और लगेगा।
कमर में खिंचाव होने के चलते होना पड़ा था बाहर
मालूम हो कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले अय्यर चोटिल हो गए थे। उनके कमर में खिंचाव आने के चलते उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से बाहर होना पड़ा। इससे उबरने के लिए बीसीसीआई ने उन्हें बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब के लिए भेजा गया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।