Tuesday, January 28, 2025
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनNeena Gupta: चिलचिलाती धूप में करनी पड़ी थी‘पंचायत 3’ की शूटिंग, नीना...

Neena Gupta: चिलचिलाती धूप में करनी पड़ी थी‘पंचायत 3’ की शूटिंग, नीना गुप्ता ने की शूटिंग के दौरान आई परेशानियों और चुनौतियों के बारे में बात

Neena Gupta: बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एकट्रेस नीना गुप्ता आज के समय में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। नीना ने अपनी एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई हैं। वहीं इन दिनों एक्ट्रेस ‘पंचायत 3’ को लेकर लगातार सुर्खियों में छाई हुई हैं। इस सीरीज के पिछले दो सीजन को फैंस का भरपूर प्यार मिला है।

एक बार फिर इसके सभी कलाकारों ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। वहीं हाल ही में नीना गुप्ता सीरीज की शूटिंग के दौरान हुई परेशानियों और चुनौतियों के बारे में बात करती नजर आईं। नीना ने बताया कि 45 से 47 डिग्री के तापमान में शूटिंग करना पड़ा और कैसे उन्हें एक सीन में सड़क पर बाइक से गिरना पड़ा था।

grgrssfaw

कड़कती धूप मे करनी पड़ती थी शूटिंग

आपको बता दें कि हाल ही में एक मीडिया चैनल संग बातचीत के दौरान नीना ने कहा, ‘हमें 45 से 47 डिग्री के तापमान में शूटिंग करनी थी। इस बार मुझे बाइक से गिरना पड़ा। सड़क पर कंकड़ और बजरी थी और ऊपर से धूप थी। यह हम सभी के लिए चुनौतीपूर्ण था, अभिनेताओं के लिए, तकनीशियनों के लिए। अभिनेता कम से कम अपने खाली समय में प्रशंसकों के साथ छाया में खड़े हो सकते थे।

इसे शूट करना शारीरिक रूप से बहुत कठिन था और शायद इसीलिए लोग इसे पसंद कर रहे हैं, क्योंकि यह बहुत वास्तविक है, इसलिए लोग इससे जुड़ते हैं। मेहनत तो करनी चाहिए, यह मजेदार था।’ नीना गुप्ता ने साथ ही अपनी इस सफलता और लगातार काम मिलने के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि ‘यह बहुत ही रोमांचक चरण है।

मैं इस चरण के लिए हर दिन कम से कम दो-तीन बार भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं, मुझे पंचायत और अन्य काम मिले। इस समय मैं अपने स्वास्थ्य का ख्याल रख रही हूं और उम्मीद कर रही हूं कि मुझे अच्छा काम मिले, क्योंकि केवल काम ही आपको जीवन में आगे बढ़ा सकता है। काम नहीं है तो बहुत परेशानी होती है, काम है तो जीवन सुखी रहता है।’

fvffdd

पंचायत ने की तीसरे सीजन का चला जादू

गौरतलब है कि सीरीज के बारे में बात करें तो ‘पंचायत’ का निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा ने किया है। प्राइम वीडियो की सीरीज में जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, फैजल मलिक, चंदन रॉय और संविका भी हैं।

पंचायत की कहानी अभिषेक त्रिपाठी यानी जितेंद्र के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक इंजीनियरिंग स्नातक है, जो बेहतर नौकरी के विकल्प की कमी के कारण उत्तर प्रदेश के एक काल्पनिक सुदूर गांव फुलेरा में एक पंचायत कार्यालय के सचिव का पद संभालता है। तीसरे सीजन के बाद इसके और भी सीजन आने की उम्मीद है।

- Advertisment -
Most Popular