Naresh Balyan: आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने पेश किया। कोर्ट ने नरेश बालियान को 1 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है। दिल्ली पुलिस ने नरेश बालियान की 2 दिन की पुलिस हिरासत की मांग की थी। गौरतलब है कि नरेश बाल्यान को एक मामले में बुधवार को जमानत मिल गई थी। हालांकि उन्हें ये खुशी मनाने का मौका मिलता इससे पहले ही दूसरे मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस का बयान
नरेश की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि पिछले साल 5 जुलाई को एक एफआईआर दर्ज की गई थी। शिकायतकर्ता गुरुचरण ने कहा था कि उनके पास एक कॉल आई, जिसमें कहा गया कि पैसे दो नहीं तो तुम्हारा वही हाल करेंगे जो मटियाला वाले का हुआ है। हमारे पास बातचीत का ऑडियो है। मामले में जांच चल रही है। हमने नरेश को पूछताछ के लिए बुलाया लेकिन उन्होंने सहयोग नहीं किया।
नरेश बालियान के वकील ने क्या कहा?
मकोका में गिरफ्तार किए जाने पर आप विधायक के वकील की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने बताया कि नरेश बालियान के पक्ष को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। वकील ने कहा, “हमें अभी तक कोई कागजात नहीं मिले हैं। हमें कुछ नहीं बताया गया। मकोका टेक्निकल एक्ट है। आप किसी के भी ऊपर मकोका नहीं लगा सकते। चार्जशीटेड व्यक्ति पर मकोका लगाया जाता है। पुलिस के पास साबित करने के लिए कुछ नहीं है।”
वकील का कहना है कि नरेश बालियान के खिलाफ प्लानिंग और प्लॉटिंग चल रही है। यह केवल कस्टडी में रखने का बहाना है। हमें न्याय व्यवस्था पर भरोसा है। अभी तक न्याय मिला है, आगे भी न्याय की उम्मीद रहेगी।”
ये भी पढ़ें: IPL 2024: हार के बावजूद संजू दिखे खुश, गेंदबाजों की कर दी जमकर तारीफ