Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeखेलशोएब अख्‍तर का बाबर आजम पर बड़ा हमला, कहा- "पहले बोलना सीखे...

शोएब अख्‍तर का बाबर आजम पर बड़ा हमला, कहा- “पहले बोलना सीखे बाबर…”

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी बाबर आजम अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। वो एक अच्छे बल्लेबाज हैं और मैच में उनके बल्ले से काफी रन भी बनते हैं। लेकिन बाबर मीडिया के सवालों का जवाब ठीक से नहीं दे पाते हैं। उनकी कम्‍यूनिकेशन शैली खासकर इंग्लिश भाषा में उतनी अच्छी नहीं है। इसी को लेकर दिग्‍गज तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर ने बाबर आजम की जमकर फटकार लगाई है। दरअसल, अख्‍तर ने कहा कि बाबर आजम बड़ा ब्रांड नहीं हैं क्‍योंकि वो इंग्लिश नहीं बोल पाते हैं।

Shoaib Akhtar to start coaching career - Eurosport

मीडिया को संभालना अलग बात

एक स्‍थानीय पाकिस्‍तानी चैनल से बातचीत करते हुए 47 साल के शोएब अख्‍तर ने कई बातें कही है जो बाबर आजम और उनके फैंस को बुरा लग सकता है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट खेलना एक बात है और मीडिया को संभालना अलग बात है। अगर बाबर आजम बोल नहीं पाएगा तो खुद को एक्‍सप्रेस (अभिव्‍यक्‍त) नहीं कर पाएगा।

Babar Azam Video: बाबर आजम हनी ट्रैप में फंसे? सामने आया वायरल वीडियो का सच - Babar Azam Honey Trap scandal Pakistan captain babar alleged involvement in sexting video photos tspo - AajTak

फिलहाल बाबर बड़ा ब्रांड नहीं

बातचीत करते हुए अख्‍तर ने कहा-

अभी आप देख लें। कोई कैरेक्‍टर नहीं है टीम में। ना कोई बात करने का तरीका। जब वो प्रेजेंटेशन में आते हैं तो कितना बुरा लगता है। कितना मुश्किल है इंग्लिश सीखना और बात करना? क्रिकेट एक बात है और मीडिया को संभालना अलग बात है। अगर आप बोल नहीं सकते, तो माफ कीजिएगा, लेकिन आप खुद को टीवी पर कभी एक्‍सप्रेस नहीं कर पाएंगे।

अख्‍तर ने आगे कहा-

मैं खुलकर कहना चाहूंगा कि बाबर आजम को पाकिस्‍तान में सबसे बड़ा ब्रांड होना चाहिए, लेकिन वो क्‍यों नहीं बन पा रहे हैं? क्‍योंकि वो इंग्लिश नहीं बोल सकते हैं।’ अख्‍तर के मुताबिक विज्ञापन जगत में मौजूदा क्रिकेटर्स पर उनके साथ पूर्व दिग्‍गजों वसीम अकरम और शाहिद अफरीदी को उनकी कम्‍यूनिकेशन शैली के कारण तरजीह मिल रही है।

Babar Azam Cover Drive: बाबर आजम के कवर ड्राइव को अब पाकिस्तान के बच्चे पढ़ेंगे: Check OUT

ये पहला मौका नहीं

आपको बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब बाबर आजम को अपनी इंग्लिश के कारण आलोचना का सामना करना पड़ा हो। इससे पहले 2020 में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बाबर आजम बुरे फंसे थे जिसके बाद उन्‍होंने जवाब दिया था कि वो अपनी कम्‍यूनिकेशन शैली को सुधारने पर काम कर रहे हैं।

 

- Advertisment -
Most Popular