ICC World Cup 2023 | Shoaib akhtar : भारत की मेजबानी में इस साल 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक वनडे विश्व कप खेला जाएगा। हाल ही में आईसीसी द्वारा इसका प्रोमो वीडियो जारी किया गया है। इस 2 मिनट 13 सेकेंड के वीडियो में आईसीसी ने कुछ ऐतिहासिक मैचों की झलक दिखाई है। विराट कोहली, शुभमन गिल, युवराज सिंह आदि तमाम खिलाड़ियों को इसमें दिखाया गया है। प्रोमो वीडियो में वेस्टइंडीज द्वारा पहले विश्वकप की जीत से लेकर, लार्ड्स के मैदान पर कपिल देव का ट्रॉफी चूमने जैसे शानदार लम्हे समेटे गए हैं।
शोएब अख्तर ने आईसीसी को सोच बड़ा करने की दी सलाह
हालांकि, इस वीडियो में पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी व कप्तान बाबर आजम को नहीं दिखाया गया है। इसी के चलते पाकिस्तान के फैंस में काफी नाराजगी है। इस कड़ी में अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने आईसीसी पर निशाना साधा है। पाकिस्तान के दिग्गज ने ट्विटर पर लिखा, ”जिसने भी सोचा कि विश्व कप का प्रोमो पाकिस्तान और बाबर आजम की महत्वपूर्ण उपस्थिति के बिना पूरा होगा, उसने वास्तव में खुद को एक मजाक के रूप में प्रस्तुत किया है। दोस्तों, सोच को थोड़ा बड़ी करने का समय आ गया है।”
5 अक्टूबर से वनडे विश्व की होगी शुरुआत
आईसीसी द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार भारत औऱ पाकिस्तान का महामुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा जिसके लिए फैंस को बेसब्री से इंतजार है। टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर को गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे होगा साथ ही 19 नवंबर को इसी मैदान पर विश्वकप का फाइनल मैच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें शीर्ष 4 नॉकआउट चरण और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।
लीग चरण में कुल 45 मुकाबले खेलें जाएंगे। दो सेमीफाइनल और फाइनल मैच को मिलाकर कुल 48 मैच आयोजित किए जाएंगे। आईसीसी भारत की मेजबानी में 12 शहरों में इसका आयोजन करेगा। इनमें चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, तिरुवंतपुरम, मुंबई, अहमदाबाद, पुणे, लखनऊ, दिल्ली, गुवाहाटी, कोलकाता और धर्मशाला शामिल हैं।