Shoaib Akhtar : साल 1984 से एशिया कप टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है और यह टूर्नामेंट का वनडे फॉर्मेट में 14वां संस्करण और ओवरऑल यानी टी20-वनडे मिलाकर 16वां संस्करण है। हालांकि, गौर करने वाली बात ये है कि अब तक 39 वर्षों में कभी भारत और पाकिस्तान के बीच इस टूर्नामेंट का फाइनल नहीं खेला गया। वनडे और टी20 को मिलाकर भारत ने सबसे ज्यादा सात और श्रीलंका ने छह बार एशिया कप का खिताब जीता है। हालांकि, कल के मैच में पाकिस्तान के पास ये मौका था कि वो श्रीलंका को हराकर भारत के साथ फाइनल मैच खेल सके। लेकिन ऐसा नहीं हो सका और श्रीलंका ने 2 विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया। इसी के साथ भारत और पाकिस्तान की टीम 17 सितंबर को खिताबी जंग के लिए आमने-सामने होंगे। इसी कड़ी में शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के फाइनल में प्रवेश न करने पर दुख जताया है।
Shoaib Akhtar ने श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान की हार को बताया ‘शर्मनाक’
रावलपिंडी एक्सप्रेस ने श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान की हार को ‘शर्मनाक’ बताया और बाबर की टीम से अगले महीने शुरू होने वाले वनडे विश्व कप के लिए कमर कसने को कहा। साथ ही भारत-पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से एशिया कप का फाइनल मैच न हो पाने पर निराशा जताई है। शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा- “पाकिस्तान फाइनल के लिए क्वालिफाई करने का हकदार है। पाकिस्तान एशिया कप फाइनल में पहुंचने का हकदार था, लेकिन वे टूर्नामेंट से बाहर हो गए। उनकी आलोचना की जा सकती है क्योंकि उन्हें ‘पसंदीदा’ माना जा रहा था। दुर्भाग्य से, ऐसा कभी नहीं हो सकता कि भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप फाइनल हो। इस टूर्नामेंट में ऐसा कभी नहीं हुआ। इस बार उनके पास मौका था, लेकिन श्रीलंका ने क्या शानदार खेल दिखाया। श्रीलंकाई टीम फाइनल में पहुंचने की हकदार है। उन्होंने हमसे कहीं बेहतर खेल दिखाया।
नसीम शाह की जगह पर टीम में शामिल जमान खान की तारीफ की
शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के नए तेज गेंदबाज जमान खान की जमकर तारीफ भी की। बताते चलें कि उन्हें नसीम शाह के चोटिल होने के बाद टीम में शामिल किया गया था। जमान का एक्शन लसिथ मलिंगा जैसा है। जमान को मैच में एक भी विकेट नहीं मिला और उन्होंने छह ओवर में 39 रन दिए। फिर भी उन्होंने अपने प्रदर्शन से अख्तर को प्रभावित किया। इसपर शोएब ने कहा – आपने मैच देखा है। पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। जो मैच पाकिस्तान के पक्ष में बना था, वह सब जमान खान ने किया था। वह बुधवार को कोलंबो पहुंचे थे और इस लड़के ने पाकिस्तान सुपर लीग में शानदार गेंदबाजी की थी। पाकिस्तान के पास मैच जीतने की जो भी संभावनाएं थीं, वे सब जमान की वजह से थीं।
ये भी पढ़ें : Shoaib akhtar ने माना Team India का लोहा, भारत को हराना नामुमकिन बताया